West Indies Tour: वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, बीच पर लिया वॉलीबॉल का मजा

West Indies Tour: वेस्टइंडीज पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, बीच पर लिया वॉलीबॉल का मजा
X
West Indies Tour: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम बीच पर वॉलीबॉल खेलते हुए दिख रही है।

West Indies Tour: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे लिए कैरेबियन द्वीप पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट (Test), तीन वनडे (Oneday) और 5 टी-20 (T20) मैच खेलने हैं। टेस्ट सीरीज (Test Series) से भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023-25 के नए चक्र की शुरुआत करेगा। वहीं, वनडे मैचों के जरिये भारत इस साल होने वाले विश्व कप (ODI World Cup) की अपनी तैयारियों को परखेगा।

बीसीसीआई ने अपलोड किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने कैरेबियाई द्वीप पर पहुंचने पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में भारतीय टीम (Indian Team) को खूबसूरत समुद्र तटों पर एक साथ घूमते देखा जा सकता है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंचने पर ट्रेनिंग (Training) सत्र से पहले कुछ समय तक कैरेबियाई तट पर वॉलीबॉल (Volleyball) खेलकर लुत्फ उठाती रही। भारत 12 जुलाई (12 July) से वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम

भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (कप्तान), शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (Virat Kohli), यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Also Read: Wimbledon 2023: शाम 6 बजे मैच में उतरेंगे जोकोविच, यहां देखिए लाइव प्रसारण

Tags

Next Story