Sarfaraz Khan Marriage: क्रिकेटर सरफराज खान ने चुपके से रचाई कश्मीरी लड़की से शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

Sarfaraz Khan Marriage: क्रिकेटर सरफराज खान ने चुपके से रचाई कश्मीरी लड़की से शादी, ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
X
भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कश्मीरी लड़की से शादी कर ली। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Sarfaraz Khan Wedding photo : IPL और घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने कश्मीरी लड़की से निकाह कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे और वीडियो शेयर कर दी है। इसके बाद से उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरफराज खान की शादी कश्मीर में शोफिया जिले के पशपोरा गांव में हुई है। उनकी वाइफ का नाम रोमाना जहूर बताया जा रहा है। शादी के दौरान सरफराज ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी और उनकी पत्नी ने प्रोपर रेड और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। तस्वीरों में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।



दिल्ली में हुई थी मुलाकात

खबरों की मानें तो रोमाना जहूर के पैरेेंट्स और उनकी बहन की कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिनमें उन्होंने इस बात का खुलासा हुआ है कि रोमाना और सरफराज दिल्ली में पहली बार मिले थे। दोनों पहले एक-दूसरे के दोस्त बनें और फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसके बाद सरफराज ने अपने घर वालों को रोमाना जहूर के घर भेजा और रिश्ते की बात की।

चुपके से रचाई शादी

कहा जा रहा है कि स्टार क्रिकेटर सरफराज ने अपना निकाह चुपके से किया है। उन्होंने अपने निकाह की भनक किसी को नहीं लगने दी। जब सोशल मीडिया पर निकाह के कुछ वीडियो और फोटोज सामने आए तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को जानकारी दी।

25 साल की उम्र में कई रिकॉर्ड किए है अपने नाम

25 साल के सरफराज खान के पास एक प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड है, उन्होंने 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 13 शतकों सहित 3559 रन बनाए हैं, जिसमें 301* का हाईएस्ट स्कोर है। उनका बल्लेबाजी औसत प्रभावशाली 74.14 है। लिस्ट-ए क्रिकेट में क्रिकेटर ने 31 मैचों में 2 शतकों के साथ 538 रन बनाए हैं। इसके अलावा उनके टी20 आंकड़ों में 88 मैच शामिल हैं, जिसमें 128.89 की स्ट्राइक रेट से 1124 रन और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Durand Cup 2023: ईस्ट बंगाल और बांग्लादेश आर्मी के बीच ड्रॉ पर छूटा रोमांचक मुकाबला

Tags

Next Story