Women T20 WC: पाक पर जीत इंग्लैंड से हार, आसान नहीं रहा भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने तक का सफर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी दिन भारतीय टीम ने आयरलैंड को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत ग्रुप 2 में 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इस टूर्नामेंट में भारत का सेमीफाइनल में पहुंचने का सफर आसान नहीं था। भले ही भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच हारी हो, लेकिन उसे यहां तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। आइए आपको बताते हैं..
टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की
T20 World Cup 2023 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का आगाज किया। भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था, इस मैच के हीरो रहे Jemimah Rodrigues के नाबाद 53 रन।
वेस्टइंडीज को भी चटाई धुल
इसके बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जीत का सिलसिला जारी रखा और कैरेबियाई टीम द्वारा दिए गए 119 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। दीप्ति भारत की 6 विकेट की जीत की स्टार रहीं। जिन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड से हारे
Indian team ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर टूर्नमेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। लेकिन टूर्नामेंट के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को करारा झटका दिया। भारत को 11 रनों से हार मिली। इंग्लैंड ने 152 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सका।
बारिश ने टीम इंडिया को जीत दिलाई
𝙄𝙉𝙏𝙊 𝙏𝙃𝙀 𝙎𝙀𝙈𝙄𝙎! 🙌 🙌#TeamIndia have marched into the Semi Final of the #T20WorldCup 👏 👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 20, 2023
Well Done! 👍 👍 pic.twitter.com/mEbLtYhSm5
इंग्लैंड से हारने के बाद भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को 5 रन से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Smriti Mandhana's की 87 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना लिए थे, लेकिन तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद आयरलैंड को जीत के लिए 60 रन का टारगेट मिला और टीम भारत के स्कोर से 5 रन पीछे रह गई। इस तरह भारत ने 5 रन से जीत दर्ज कर semi-finals में अपनी जगह पक्की कर ली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS