IPL 2021 से बाहर होने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, RCB को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

IPL 2021 : आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हार गई है। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का यह बतौर कप्तान आखिरी मैच था। हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी भावुक नजर आएं। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वह आरसीबी (RCB) के अलावा किसी और टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।
केकेआर से हार के बाद बोलते हुए, विराट कोहली ने कहा ''मैंने यहां एक ऐसी कल्चर को बनाने की पूरी कोशिश की है, जहां युवा आ सकें और स्वतंत्रता और विश्वास के साथ खेल सकें। यह कुछ ऐसा है जो मैंने भारत के साथ भी किया है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मुझे नहीं पता कि प्रतिक्रिया कैसी रही है, लेकिन मैंने हर बार 120% दिया है, जो कि मैं अब एक खिलाड़ी के रूप में करूंगा''
💬 💬 I've given my 120% to this franchise leading the team & will continue to do so as a player. 👏 👏@imVkohli reflects on his journey as @RCBTweets captain. #VIVOIPL | #Eliminator | #RCBvKKR pic.twitter.com/XkIXfYZMAj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 11, 2021
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आरसीबी (RCB) को हराकर अपनी जगह क्वालिफायर 2 (QUALIFIER 2) में बना ली है। वहीं आरसीबी का सफर आईपीएल 2021 में खत्म हो गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS