IPL 2023 से पहले टॉम मूडी ने छोड़ा SRH का साथ, अब ये दिग्गज संभालेगा हेड कोच का पदभार

IPL 2023 से पहले टॉम मूडी ने छोड़ा SRH का साथ, अब ये दिग्गज संभालेगा हेड कोच का पदभार
X
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच टॉम मूडी को उनके पद से हटा दिया है। फ्रेंचाइजी ने अब वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को अपना हेड कोच नियुक्त किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद में बड़ा (Sunrisers Hyderabad) बदलाव हुआ है। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2022 के सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मुख्य कोच टॉम मूडी (Tom Moody) को उनके पद से हटा दिया है। फ्रेंचाइजी ने अब (The franchise) वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (batsman Brian Lara) को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। बता दें कि लारा पहले (working as the mentor) टीम के मेंटॉर के तौर पर काम कर (responsibility of Sunrisers camp) रहे थे। वह अब मुख्य कोच के रूप में सनराइजर्स कैंप की (head coach) जिम्मेदारी संभालेंगे।

फ्रेंचाइजी ने लिखा

सनराइजर्स ने ट्विटर (Sunrisers took to Twitter) पर लारा को (appointment of Lara)अपना हेड कोच नियुक्त करने की जानकारी दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने (Sunrisers Hyderabad wrote,) लिखा है, 'हमारे साथ टॉम मूडी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हम SRH में उनकी दी गई सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। पिछले कुछ सालों से उनके साथ यह सफर बड़ा शानदार रहा। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'इसी के ठीक (SRH in the coming IPL season) बाद सनराइजर्स ने एक और ट्वीट कर बताया कि आने वाले IPL सीजन में ब्रायन लारा SRH के हेड कोच (future) होंगे।




मूडी ने 2013 से 2019 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कोचिंग की

गौरतलब है कि टॉम मूडी ने 2013 से 2019 के बीच सनराइजर्स (Tom Moody coached) हैदराबाद टीम की कोचिंग की(Sunrisers Hyderabad team) । इस दौरान टीम को 5 बार प्लेऑफ में पहुंचाया। साथ ही 2016 में चैम्पियन भी बनाया था। उस वक्त डेविड वॉर्नर टीम के कप्तान थे। इसके बाद 2020 सीजन champion in 2016) में टॉम मूडी को फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट निदेशक बनाया और ट्रेवर बेलिस को कोच का पद (Sunrisers Hyderabad franchise) दिया। यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा था। ऐसे में मूडी को दोबारा कोच पद दिया गया। मगर अब टॉम मूडी और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी दोनों ने ही कॉन्ट्रेक्ट को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया। इसकी एक वजह यह भी है कि टॉम मूडी को संयुक्त अरब अमीरात की ILT20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स टीम में क्रिकेट निदेशक बनाया (ILT20 league of the United Arab Emirates) गया है। यह लीग 2023 से शुरू होगी।

Tags

Next Story