NZ vs IRE: हार के बाद भी बाज़ीगर बानी आयरिश टीम, देखें कैसे थ्रिलिंग मैच में कीवी ने जीती सीरीज

NZ vs IRE: हार के बाद भी बाज़ीगर बानी आयरिश टीम, देखें कैसे थ्रिलिंग मैच में कीवी ने जीती सीरीज
X
आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कीवी ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 1 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में अपने नाम कर ली हैा डबलिन में खेले गए इस रोमांचिक मैच में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को केवल एक रन से हरा कर यह श्रृंखला अपने नाम की है।

आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड (Ireland vs New Zealand) के बीच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद (last match of the ODI series)रोमांचक रहा । कीवी ने आयरलैंड को तीसरे वनडे में 1 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में अपने नाम कर ली हैा डबलिन में खेले गए इस रोमांचिक मैच में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को केवल एक रन से हरा कर यह श्रृंखला अपने नाम की है। दरअसल, कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते (Kiwi team had put a huge score) हुए मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill's century) के शतक की मदद से बोर्ड पर 360 रनों का महाकाय विशाल स्कोर लगा दिया था, मगर आयरलैंड ने भी मजबूती के साथ लक्ष्य का पीछा किया लेकिन लक्ष्य से महस दो रन दूर रह गई।

मार्टिन गुप्टिल की शतककिय पारी

अपको बता दें कि कीवी ने एक अच्छी शुरुआत की (Kiwis made a good start) और पहले विकेट के लिए 9.2 ओवर में 78 रनों की एक अच्छी साझेदारी करी। इसके बाद एलन 33 रन बनाकर आउट हुए और फिर उनके बाद विल यंग भी 3 रन बना कर पवेलियन लौट गए। यहां से कीवि टीम के हिरों की एंट्री हुई यानी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने मोर्चा संभाला (Martin Guptill took the lead)। उन्होंने टॉम लाथम (30) और हैनरी निकोलस (79) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 115 शानदार शतक बनाकर आउट हो गए। अंतिम ओवरो में ग्लैन फिलिप्स(Glenn Phillips) (47), माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)(21) और मिचेल सेंटनर (14) की तेज पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड (New Zealand) 50 ओवर में 360 360 रनों का विशाल महाकाय स्कोर बना पाई।

तीसरी बार जीत ने से चूकी है आयरलैंड

बात करें आयरलैंड की टीम की तो टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)(120) और हैरी टेक्टर(Harry Tector) (108) ने शतकीय पारी खेली। जिनकी बदौलत आयरिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। गौरतलब हैं कि आयरिश इस समय बहुत शानदार खेल रही हैं। पिछले 4 मैचों में से यह तीसरी बार है जब टीम मुकाबले में जीत ने से चूकी हैं। मालूम हो कि भारत के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज (T20 series played against India) के आखिरी मैच में आयरलैंड ने 225 रनों का पीछा करते हुए 221 रन बनाए थे। वहीं कीवि के साथ खेले गए पहले वनडे में भी टीम मात्र एक ही विकेट से हारी थी(team lost by just one wicket)।

Tags

Next Story