Irfan Pathan ने विस्तारा एयरलाइन पर की कार्यवाही की मांग, एयरपोर्ट पर परिवार के साथ किया था बुरा बर्ताव

भारत के पूर्व ऑलराउंडर (Former India all-rounder) इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर विस्तारा (Irfan Pathan has expressed) एयरलाइन के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है। इरफान का कहना कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया है। इरफान और उनके (Irfan and his family) परिवार को विस्तारा के चेक-इन काउंटर पर करीब डेढ़ घंटे तक खड़ा रखा गया। जिससे उनके परिवार समेत कई यात्रियों को परेशानी हुई। इरफान ने एयरलाइंस से (check-in counter of Vistara) कार्रवाई की मांग की है। इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की (shared a post on social media) है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा
इरफान पठान ने ट्विटर पर लिखा (Twitter today) आज, मैं विस्तारा फ्लाइट यूके -201 से मुंबई से दुबई जा रहा था था। चेक-इन काउंटर पर मुझे बहुत बुरा अनुभव हुआ। विस्तारा ने गलती से में मेरी टिकट क्लास को डाउनग्रेड कर रही थी जो एक कन्फर्म बुकिंग थी। मुझे इसके लिए के लिए काउंटर पर डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। मेरे साथ मेरी पत्नी, मेरे 8 महीने के छोटे बच्चे और 5 साल के बच्चे को भी इससे (half hours) गुजरना पड़ा। उन्होंने आगे लिखा, 'ग्राउंड स्टाफ का व्यवहार भी काफी असभ्य था। वह सिर्फ बहाने बना रहा थे। मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने फ्लाइट को ओवरसोल्ड क्यों किया और इसे प्रबंधन द्वारा कैसे मंजूरी दी गई? मेरे अलावा कई और यात्रियों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा। मैं संबंधित ऑथोरिटी से यह अनुरोध करना (concerned authority)चाहूंगा कि वो इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करे ताकि किसी को भी दोबारा इस तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।'
Hope you notice and rectify @airvistara pic.twitter.com/IaR0nb74Cb
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 24, 2022
एयरलाइंस तुरंत हरकत में आई
इरफान की शिकायत पर एयरलाइंस तुरंत (airlines immediately) हरकत में आई और ट्वीट का जवाब दिया। उन्होंने इरफान से माफी मांगी और उनसे घटना के बारे में जानकारी भी मांगी। उन्होंने लिखा, 'मिस्टर पठान हमें आपके अनुभव सुनकर खेद हुआ और हम इसकी जांच करेंगे। हम आप अपनी यात्रा की जानकारी दें ताकी हम आपसे बात कर सकें (talk to you)।'
Dear Mr. Pathan, we are very concerned to hear about the experience you had and are investigating the incident on priority. We request you to please share your contact details and a convenient time to connect with you via DM. ~Team Vistara https://t.co/IaDysdZALS
— Vistara (@airvistara) August 24, 2022
कमेंट्री पैनल में शामिल इरफान
दरअसल, इरफान पठान बुधवार (24 अगस्त) को परिवार के साथ दुबई रवाना होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर (Mumbai airport on Wednesday) पहुंचे थे। जहां से उन्हें फ्लाइट लेनी थी। इसी दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव किया गया। बता दें कि इरफान पठान (Please inform that Irfan Pathan) एशिया कप 2022 के कमेंट्री पैनल में शामिल हैं। वह भारत के मैचों में हिंदी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। जिसके लिए इरफान दुबई (Irfan has left for Dubai) रवाना हुए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS