Cricket News: ईशांत ने बताया कोहली का किस्सा, पिता के मरने के बाद भी खेली थी 80 रनों की पारी, पढ़ें पूरी कहानी...

Cricket News: ईशांत ने बताया कोहली का किस्सा, पिता के मरने के बाद भी खेली थी 80 रनों की पारी, पढ़ें पूरी कहानी...
X
Cricket News: हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए उनके पिता के देहांत और विराट कोहली के उससे उबरने की कहानी को साझा किया है। ईशांत ने बताया कि पिता के देहांत के बाद भी विराट कोहली मैच खेलने आए थे और 80 रन की पारी खेली थी।

Cricket News: भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज (Fast Bowler) ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू (Interview) में विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में बात करते हुए कहा है कि किशोरावस्था (Teenage) में अपने पिता को खो देने के बाद विराट कोहली ने कैसे अपने जीवन के सबसे कठिन दौर का सामना किया था। आपको बता दें कि विराट कोहली और ईशांत शर्मा साथ-साथ अंडर-17 (Under-17) क्रिकेट दिल्ली (Delhi) और भारत (India) के लिए एक साथ खेले हैं।

ईशांत एक यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) से बात करते हुए कहते हैं, "मैंने उन्हें कभी रोते हुए नहीं देखा, लेकिन मुझे पता है कि जब उनके पिता का निधन हुआ तो उन्हें सबसे ज्यादा दुख हुआ था। हम कर्नाटक (Karnataka) के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच खेल रहे थे। हम पटेल नगर से फिरोजशाह कोटला तक जाते थे। विराट कोहली उस दिन बहुत गंभीर थे और उनके साथ एक वीडियो एनालिस्ट भी था।

ईशांत ने कहा ''मैंने उससे पूछा कि वह इतना गंभीर क्यों है, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया था। मैंने उसके सिर पर एक थपली मारी। फिर दूसरे व्यक्ति ने मुझे बताया कि कोहली के पिता की मृत्यु हो गई है। मुझे समझ नहीं आया कि मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं। उस दिन हम 17 रन पर थे। उन्होंने फिर भी बल्लेबाजी की और 80 रन भी बनाए। अगर मेरे साथ ऐसा कुछ हुआ होता, तो मुझे नहीं लगता कि मैं मैदान पर भी जा पाता,''

ईशांत ने इसके बाद कोहली के करियर के स्टेज के बारे में बात करते हुए बताया कि विराट कोहली अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण बदलावों के दौर से गुजरे हैं। कोहली को पार्टियों का बहुत शौक है। कोलकाता में एक टूर्नामेंट के दौरान कोहली पूरी रात पार्टी करते हैं, लेकिन इसके बावजूद अगले दिन 250 रन की शानदार पारी खेली थी।

Also Read: 1983 विश्व कप में भारत की जीत के बाद डेविड को खाना पड़ा था कागज का टुकड़ा

Tags

Next Story