Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार, इस Series में होंगे टीम का हिस्सा, BCCI ने दिया ये अपडेट

Jasprit Bumrah Comeback: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup) से पहले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। लंबे समय से भारतीय टीम के बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी होने वाली है। जसप्रीत बुमराह अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने दी है। बता दें कि बुमराह पिछले साल सितंबर महीने में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद से सभी की नजरें उनके ठीक होने पर टिकी हुई थी। वहीं, अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है।
Jasprit Bumrah is totally fit and he might be going for the Ireland series: BCCI Secretary Jay Shah to ANI
— ANI (@ANI) July 27, 2023
(File Pic) pic.twitter.com/HWL5SUGCD9
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से फिट हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा जा सकता है। यह मुकाबले 18, 20 और 23 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन में खेली जाएंगे। इसको लेकर अगले हफ्ते टीम का ऐलान किया जा सकता है। इस सीरीज के जरिए बुमराह की मैदान में फिर वापसी करने वाले हैं।
बता दें कि जसप्रीत बुमराह इन दिनों नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक होने के नाते उनकी वापसी से भारतीय टीम को काफी फायदा होगा। बुमराह को पीठ की समस्या के कारण सर्जरी से गुजरना पड़ा है और वह पिछले एक साल से अधिक समय से बाहर हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने बुमराह की वापसी की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
यह भी पढ़ें:- IND vs WI: West Indies के खिलाफ वनडे में Rohit Sharma के पास मौका, हासिल कर सकते हैं ये रिकॉर्ड
वहीं, हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बुमराह की वापसी पर अपडेट दिया था, जिसमें रोहित ने कहा कि मैं नहीं बता सकता कि बुमराह आयरलैंड दौरे पर जा रहे हैं या नहीं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह विश्व कप (ODI World Cup) से पहले टीम इंडिया के लिए कुछ मैच खेलकर अपनी लय हासिल कर लेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS