Jasprit Bumrah: सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे बुमराह, जोफ्रा आर्चर का इलाज करने वाले डॉक्टर से करवाएंगे ऑपरेशन

Jasprit Bumrah: सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे बुमराह, जोफ्रा आर्चर का इलाज करने वाले डॉक्टर से करवाएंगे ऑपरेशन
X
Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह की चोट और क्रिकेट मैदान पर वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये रिपोर्ट...

टीम इंडिया के यॉर्कर किंग कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह को मैदान पर देखने के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। करीब पांच महीने से ब्रेक पर चल रहे इस खिलाड़ी की वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप 2022 जैसे टूर्नामेंट न खेलने के बाद Jasprit Bumrah के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईपीएल का हिस्सा नहीं होने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच उनकी चोट को लेकर एक और बड़ी अपडेट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Jasprit Bumrah को क्रिकेट के मैदान पर देखने का फैंस का इंतजार और भी लंबा हो सकता है।


कीवी सर्जन से करवाएंगे इलाज

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है। इसके लिए वह न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो सकते हैं। हालांकि अभी तक जसप्रीत बुमराह ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अपनी तकलीफदेह पीठ की सर्जरी के लिए न्यूजीलैंड जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम और नेशनल एकेडमी यानी एनसीए के प्रबंधन ने एक कीवी सर्जन का चयन किया है, जिन्होंने Jofra Archer का भी इलाज किया था। बुमराह को ऑकलैंड भेजने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

5-6 महीने क्रिकेट से दूर रहना तय

आपको बता दें कि अगर बुमराह की पीठ की सर्जरी होती है, तो उन्हें 20 से 24 सप्ताह तक आराम करना होगा। मतलब उन्हें 5-6 महीने क्रिकेट से दूर रहना होगा। इसलिए वह मार्च में शुरू होने वाले IPL 2023 और जून में खेली जाने वाली World Test Championship का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल BCCI और टीम मैनेजमेंट की प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ बुमराह का वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से फिट और उपलब्ध रहना है।

Tags

Next Story