Javed Miandad: जावेद मियांदाद 'भाड़ में जाए इंडिया' के बयान पर फंसे, सफाई में बोले- आप जानते भी हैं इसका मतलब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं। भारत ने एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार किया था, तब से जावेद बयान दे रहे हैं। हाल में उन्होंने भारत के खिलाफ ऐसा बयान दे दिया, जिससे पूरे क्रिकेट जगत में आक्रोश फैल गया। शुरू में जावेद को लगा होगा कि यह मामला भी दब जाएगा, लेकिन जब उन पर चौतरफा प्रहार होने लगे तो आखिर में वे बचाव में उतर आए। जावेद ने क्या कहा, इससे पहले बताते हैं कि आखिर उन्होंने भारत पर क्या विवादित बयान दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जावेद मियांदाद ने कहा था कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan for the Asia Cup) नहीं आना चाहता है, तो भाड़ में जाए। अब अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरने के बाद मियांदाद ने अपने विवादास्पद बयान (controversial statement) को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका मतलब केवल यह था कि अगर भारत मानता है कि पाकिस्तान नहीं आने से उनके देश पर इसका कोई हानिकारक प्रभाव पड़ेगा, तो ऐसा नहीं होगा। अंततः वह दोनों देशों के लिए एक मजबूत क्रिकेट संबंध (stronger cricketing relationship) चाहते हैं, जैसा कि उन्होंने पहले किया था और मानते हैं कि भारत की पाकिस्तान यात्रा सही दिशा में एक कदम होती, जिससे दोनों देशों को लाभ होता। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मियांदाद ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि भाड़ का मतलब क्या है? अगर आप नहीं खेलना चाहते हैं, तो मत खेलिए। हमें कोई दिक्कत नहीं है। भारतीय क्रिकेटरों से पूछिए। वे भी यही कहेंगे।" इन दोनों टीमों के बीच अपने-अपने देशों में क्रिकेट होना चाहिए। इससे दोनों देशों को फायदा होगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर उन्हें लगता है कि उनके (भारत) पाकिस्तान नहीं आने से कोई फर्क पड़ता है, तो मैं आपको बता दूं कि ऐसा नहीं है। मेरा यही मतलब है। हम स्वतंत्र हैं। पाकिस्तान (Pakistan) ने विश्व स्तरीय क्रिकेटरों के साथ-साथ हॉकी खिलाड़ी भी दिए हैं। दुनिया भर में हर जगह, पड़ोसी देश एक-दूसरे के साथ खेल रहे हैं।”
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चल रही तनातनी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते एशियाई क्रिकेट परिषद (Asian Cricket Council) की बैठक के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी एशिया कप में खेलने के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया। इसके बाद से बीसीसीआई और पीसीबी (BCCI and PCB) के बीच तनाव बढ़ गया है। बीसीसीआई का स्टैंड साफ है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा और यह बात पाकिस्तान को नागवार गुजरी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS