IPL में पहली बार खेलता दिखेगा पाकिस्तान का यह धुरंधर, पंजाब ने मोटी रकम लगाकर खरीदा

IPL में पहली बार खेलता दिखेगा पाकिस्तान का यह धुरंधर, पंजाब ने मोटी रकम लगाकर खरीदा
X
PBKS Players List: पंजाब किंग्स की टीम ने मोटी बोली लगाकर अपने खेमे में पाकिस्तान के एक धुरंधर खिलाड़ी को अपने साथ टीम में शामिल किया है।

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए कुछ दमदार खिलाड़ियों पर बोली लगा रही है। इस नीलामी में 405 खिलाड़ी (405 players) हिस्सा ले रहे है। इनमे सिर्फ 87 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। हालांकि आज हम जिस खिलाड़ी के बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) हैं, जिनको पंजाब किंग्स की टीम (Punjab Kings team) ने मोटी बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। बता दें कि सिकंदर रजा पाकिस्तान के मूल निवासी हैं और यह खिलाड़ी पहली बार आईपीएल (IPL) में खेलते नजर आएगा।

पंजाब ने उन्हें 50 लाख में खरीदा

जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe team) के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा (Sikandar Raza) को इस साल किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उनके बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपये में अपने खेमे में शामिल किया है। सिकंदर रजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में 27.35 की औसत से 219 रन बनाए और 10 विकेट भी लिए। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन (all-round performance) को देखकर उन्हें आईपीएल मैच की रकम मिल गई। हालांकि उन्होंने इस साल सिंगापुर के खिलाफ 87, यूएसए के खिलाफ नाबाद 82, बांग्लादेश के खिलाफ 65 और 62, आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ 82 रन बनाए।

सिकंदर राजा प्लेयर ऑफ द मंथ भी रहे

आपको बता दें कि सिकंदर राजा (Sikandar Raja) के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपनी टीम के अहम खिलाड़ी की भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी को अगस्त महीने में "प्लेयर ऑफ द मंथट" (Player of the Month) के खिताब से भी नवाजा गया था। वह दुनिया भर की सभी टी20 लीग (T20 leagues) में हिस्सा लेते रहते हैं, उन्होंने अब तक 158 टी20 मैचों में 3,109 रन और 79 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 1259 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 38 विकेट (38 wickets in bowling) लिए हैं। बता दें कि आईपीएल 2023 क्रिकेटरों के लिए बोली लगा रहे हैं। आईपीएल 2023 की तमाम अपडेट्स यहां क्लिक करके पढ़िये...

Tags

Next Story