Rahul and Athiya Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं अथिया और राहुल, शादी की तारीख आई सामने

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (KL Rahul and Athiya Shetty) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बात की पुष्टि खुद अथिया शेट्टी के पिता सुनील शेट्टी Athiya Shetty's father) ने की है। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी दोनों कई बार अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। खबरों की माने तो यह दोनों खूबसूरत कपल आगामी जनवरी माह में एक दूजे के हो जाएंगे।
इस दिन होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल और अथिया की शादी साउथ इंडियन ट्रेडिशनल (South indian tradition) ढंग से होगी। खबरों की माने तो नए साल के पहले महीने में दोनों कपल 21 से 23 जनवरी के बीच अग्नि के सात फेरे ले लेंगे। बताया जा रहा है कि यह स्टार जोड़ी अन्य सेलिब्रिटी की तरह विदेश नहीं जाएगी। बल्कि अपने ही देश में ही शादी करेंगे। दोनों कपल के घर में शादी की तैयारियां शुरू हो गई है। उनका वेडिंग कॉस्ट्यूम (constume) लगभग तैयार है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ नहीं खेलेंगे
गौरतलब है कि भारतीय टीम जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलेगी। कहा जा रहा है कि केएल राहुल (kl rahul) इस सीरीज़ को अपनी शादी के चलते मिस कर सकते हैं। दरअसल, केएल राहुल अपनी शादी (kl rahul wedding) को लेकर इस सीरीज से दूर रह सकते हैं। वहीं इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया (australia series) के खिलाफ होने वाले घरेलू सीरीज से वह टीम में वापसी कर लेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS