राहुल-अथिया की शादी की डेट फिक्स! धोनी से अक्षय तक ये बड़े सितारे होंगे शामिल

राहुल-अथिया की शादी की डेट फिक्स! धोनी से अक्षय तक ये बड़े सितारे होंगे शामिल
X
KL Rahul and Athiya Shetty Wedding date: लोकेश राहुल और अथिया शेट्टी की शादी किस दिन होगी, कब दोनों साथ फेरे लेंगे? इसकी जानकारी सामने आई है...

भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) इसी महीने एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी की तारीख भी सामने आ गई है। राहुल फिलहाल श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में खेल रहे हैं। इस सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा। राहुल इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से आराम ले सकते हैं क्योंकि राहुल (Rahul) को भी शादी को लेकर कई चीजें अभी फाइनल करनी है।

23 जनवरी को शादी करने जा रहे राहुल और अथिया

शादी किस दिन होगी, कब दोनों साथ फेरे लेंगे? इसकी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल और अथिया शेट्टी (kl Rahul and Athiya Shetty) 23 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं, लेकिन रस्म 21 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। 21 और 22 जनवरी को शादी से पहले हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी आदि होगी। शादी कन्नड़ (Kannada) रीति-रिवाज से होगी। शादी सुनील शेट्टी के खंडाला बंगले (Sunil Shetty's Khandala bungalow) में होगी।

ये सितारे होंगे शामिल

शादी (wedding) में करीबी रिश्तेदारों के साथ कुछ बड़े नाम भी शामिल होंगे। राहुल एक क्रिकेटर हैं, जबकि आथिया बॉलीवुड से हैं, इसलिए शादी में क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के बड़े नाम शामिल होंगे। बॉलीवुड (Bollywood) के बड़े नाम जैसे अक्षय कुमार, सलमान खान, गोविंदा, शिल्पा शेट्टी आदि शामिल होंगे। वहीं, राहुल की तरफ से गेस्ट लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे क्रिकेट जगत के दिग्गज (include legends) शामिल होंगे।

Tags

Next Story