KL Rahul IND vs PAK: राहुल की फॉर्म को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान, बोले- 'देखकर लगता है कुछ नहीं कर सकते...

एशिया कप में 4 सितंबर 2022 दिन रविवार (Asia Cup on Sunday) को फैंस को एक बार फिर (high voltage) भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत ने ग्रुप-स्टेज में पाकिस्तान को पांच विकेट से पराजिता किया था। जिसके चलते (two teams) उसके हौसले काफी बुलंद हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के मैदान पर ही खेला जाना है।लेकिन मैच से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया।
आरपी सिंह ने कहा
आरपी सिंह ने एक न्यूज चैनल (RP Singh said during) से बातचीत के दौरान कहा , दिनेश कार्तिक और केएल राहुल (Dinesh Karthik and KL Rahul) में से किसी एक को आराम देने की जरूरत है और पंत को प्लेइंग-11 में (playing-11) होना चाहिए। पंत खेलने के हकदार है। वह एक मैच विनर खिलाड़ी (team to victory) हैं और अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो फिर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही वापस लौटेंगे।' उन्होंने आगे कहा, ''पिछले गेम में डीके ने विकेटकीपिंग नहीं की, जिससे में (confused)थोड़ा कंफ्यूज था। क्योंकि उसने पहले गेम में विकेट कीपिंग की थी और इसलिए वह आपकी पहली पसंद है।'' इस कड़ी में आरपी सिंह ने जोर देकर कहा कि केएल राहुल की बॉडी f(irst choice) लैंग्वेज ज्यादा आत्मविश्वास पैदा नहीं करती है।
साथ ही आरपी सिंह ने (giving confidence) बताया, 'मुझे नहीं लगता कि केएल राहुल कुछ खास असर छोड़ पा रहे हैं। वह उस तरह से कॉन्फिडेंस नहीं दिला रहे है। जब मैं उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखता हूं तो ऐसा लगता है कि वह कुछ नहीं सकते हैं। उनको अभी थोड़ा सा और वक्त चाहिए। चोट से वापसी करने के बाद से ही उनकी टाइमिंग और मैच की परिस्थितियों (little concern) को पढ़ना थोड़ा चिंता का कारण बन गया (from injury) है।'
गोल्डन डक का शिकार हुए थे राहुल
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए (played against Pakistan) पहले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) गोल्डन डक का शिकार हुए थे। जबकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने 36 रन बनाने के लिए 39 गेंदें खा लीं थी। इसके अलावा पिछले (Rahul) महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी राहुल ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर दो पारियों में महज 31 रन ही (Zimbabwe tour) बनाए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS