ICC ODI Rankings: हार के बावजूद अंक तालिका में इंडिया से आगे है इंग्लैंड, जाने लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग

ICC ODI Rankings: हार के बावजूद अंक तालिका में इंडिया से आगे है इंग्लैंड, जाने लेटेस्ट आईसीसी वनडे रैंकिंग
X
बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज हारने के बावजूद 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर कब्ज़ा जमायबैठी है। हालांकि आने वाले हफ्तों में रैंकिंग चार्ट में बदलाव हो सकता है...

इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने वनडे सीरीज जीत (won the ODI series) ली है। जीते के बाद रोहित की अगुवाई वाली कंपनी यानी टीम इंडिया (Indian team) को फायदा हुआ है। भारतीय टीम ने लेटेस्ट आईसीसी मेंस ओडीआई टीम रैंकिंग (latest ICC Men's ODI Team Rankings)में पाकिस्तान (Pakistan in the latest ICC)से आगे अपने तीसरे स्थान को और मजबूत कर लिया है। भारत के अब 109 रेटिंग अंक हैं जो चौथ स्थान पर मौजूद(fourth-placed Pakistani team) पाकिस्तानी टीम से तीन अंक ज्यादा है।वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 128 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर बनी हुई है।

दूसरे नंबर पर है इंग्लैंड

बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(three-match ODI series) हारने के बावजूद 121 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर कब्ज़ा जमाय (rating points)बैठी है। हालांकि आने वाले हफ्तों में रैंकिंग चार्ट में बदलाव हो सकता है क्योंकि छठे स्थान पर मौजूद है साउथ अफ्रीकी (South African) टीम वर्तमान में पाकिस्तान से केवल सात रेटिंग अंक पीछे है। अगर साउथ अफ्रीका इंग्लैंड के(upcoming three-match series against England) खिलाफ अपनी आगामी तीन मैचों की सीरीज में जीत हासिल कर (India can strengthen their position) लेता है, तो वह चौथे स्थान पर पहुंच सकता (India can strengthen) their positionहै। वहीं, भारत इस सप्ताह से शुरू हो रही वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में अच्छे प्रदर्शन के साथ अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकता है। जिसके बाद फिर से रैंकिंग ऊपर निचे हो सकती है।

अगस्त मेॆं होगी आईसीसी वनडे रैंकिंग ऊपर-नीचे

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से भारत की तीन मैचों (three-match series against West Indies) की सीरीज शुरू हो रही है। जिसमें शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इसके अलावा पाकिस्तान वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test series against Sri Lanka)खेल रहा है। पाकिस्तान की टीम की अगली वनडे सीरीज (Pakistan's team's next ODI series)अगस्त में नीदरलैंड के खिलाफ होगी। इस तरह अगस्त के महीने में आईसीसी वनडे रैंकिंग ऊपर-नीचे होती रहेगी।

Tags

Next Story