Legends League से सौरव गांगुली ने अपना नाम लिया वापस, क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर लगाया ब्रेक

Legends League से सौरव गांगुली ने अपना नाम लिया वापस, क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर लगाया ब्रेक
X
बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटने की सभी अटकलों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ((President Sourav Ganguly)) क्रिकेट के मैदान पर वापसी (cricket field) करने वाले थे। लेकिन अब उनकी ये वापसी नहीं हो पाएगी। पूर्व भारतीय कप्तान (former Indian captain) ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में से अपना नाम वापस ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने निजी कारण और समय नहीं होने के चलते लीजेंड्स क्रिकेट लीग से नाम वापस ले लिया है।

एलएलसी सीजन-2 का आयोजन होगा

स्पेशल मैच में गांगुली जहां इंडिया महाराजा (India Maharaja) की कप्तानी करने वाले थे तो वहीं इंग्लैंड के 2019 विश्व (England's 2019) कप विजेता कप्तान इयोन मॉर्गन रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम की कमान संभालने वाले हैं। इस विशेष मैच के बाद, एलएलसी सीजन-2(LLC Season 2) का आयोजन होगा, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न क्रिकेट दिग्गज (personal reasons) शामिल होंगे। गांगुली ने अब निजी कारणों से इस टूर्नामेंट (people of Kolkata) से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने लेकिन यह (fierce fight for tickets) जरूर कहा है कि वह केवल चैरिटी वाला मैच खेलेंगे। इसी मैच के लिए कोलकाता के लोग भी काफी उत्साहित हैं। टिकट के लिए जमकर मारामारी देखने को मिली। इसका कारण सिर्फ गांगुली ही थे, मगर अब फैन्स को दादा ग्राउंड पर खेलते दिखाई नहीं देंगे(Dada Ground)।

सौरव गांगुली के बाहर जाने के बाद वीरेन्द्र सहवाग को इंडिया महाराजा टीम की कप्तानी मिल सकती है। सहवाग के अलावा हरभजन सिंह भी कप्तान बनने के दावेदार हैं। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को भारत महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स की बीच मुकाबले से होगी। वहीं, फाइनल मैच आठ अक्तूबर को खेला जाएगा।

75 साल पूरे होने पर एक खास क्रिकेट मैच के आयोजन किया जाएगा

गौरतलब है कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे(75 years of India's independence) होने पर एक खास क्रिकेट मैच (cricket match) के आयोजन किया जाएगा और यह मैच 15 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens ground) पर खेला जाएगा, जोकि भारत और रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड के बीच खेला जाना है। लेकिन लीग शुरू होने से पहले (Ganguly's name before) गांगुली का नाम वापस लेना फैंस के लिए काफी दुखद है।

legends league match के लिए दोनों टीमें

इंडिया महाराजा

वीरेंद्र सहवाग (संभावित कप्तान), मोहम्मद कैफ, युसुफ पठान, एस. बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतेंदर सिंह सोढी।

वर्ल्ड जाएंट्स

इयॉन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, हर्शल गिब्स, जैक कालिस, सनथ जयसूर्या, मैट प्रायर, नाथन मैक्कुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिचेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन।

Tags

Next Story