IND vs SL 1sT ODI: भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में 67 रन से दी मात, कप्तान दासुन का शतक हुआ बेकार

IND VS SL, 1st ODI Cricket Match Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला गया है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाज 8 विकेट पर 306 रन ही बना पाए और भारत ये मैच 67 रन से जीत गया।
INDIA VS SRI LANKA, 1st ODI LIVE UPDATE:
* भारत ने पहला वनडे मैच 67 रन से जीता।
* श्रीलंका की टीम 306 रन पर सिमटी।
* श्रीलंका को मोहम्मद शमी ने श्रीलंका को चौथा झटका दिया है और 47 के स्कोर पर खेल रहे धनंजय डी सिल्वा को आउट किया. श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 136 रन हो गया है।
* श्रीलंका के पथुम निशांका ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, इसी के साथ श्रीलंका का स्कोर भी 100 के पार चला गया है। टीम इंडिया ने श्रीलंका को 374 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने 3 विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे। अब धनजंय और निशांका ने टीम को संभाला है।
* टीम इंडिया को तीसरी सफलता मिली है, तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक ने चरिथ असालंका को कैच आउट करवाया. असालंका सिर्फ 23 रन बना पाए. श्रीलंका का स्कोर 13.6 ओवर में 64/3 हो गया है।
* श्रीलंका का स्कोर 50 के पार चला गया है। 12 ओवर में टीम 53/2 पर खेल रही है, श्रीलंका अभी लक्ष्य से काफी दूर है। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने सधी हुई गेंदबाज़ी की है और श्रीलंका को रोके रखा है।
* श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की बेहतरीन शुरुआत हुई है। मोहम्मद सिराज की आंधी के आगे श्रीलंका का टॉप ऑर्डर फेल हुआ. सिराज ने कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड कर दिया है, श्रीलंका का स्कोर 5.3 ओवर में 23/2 हो गया है।
* मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है, अविष्का फर्नांडो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लपका मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई है, अविष्का फर्नांडो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और हार्दिक पंड्या ने उनका कैच लपका। श्रीलंका का स्कोर 3.5 ओवर में 19/1 हो गया है।
भारत का स्कोर: 374
* पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रीलंका दिया 374 रनों का लक्ष्य, विराट कोहली ने ठोकी सेंचुरी
*विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी का अंत हो गया है, आखिरी ओवर्स में तेज़ी से रन बटोरने के चक्कर में विराट कोहली अपना कैच थमा बैठे। अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 113 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का लगाया। 49वें ओवर में रजिथा की बॉल को छक्का मारने के चक्कर में विराट कोहली का शॉट हवा में उछला और विकेटकीपर मेंडिस ने उनका कैच लपक लिया।
Back to back ODI hundreds for @imVkohli 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
Live - https://t.co/MB6gfx9iRy #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/Crmm45NLNq
* विराट कोहली ने गुवाहाटी वनडे मैच में सेंचुरी जड़ दी है, यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है। टीम इंडिया इस मैच में बड़े स्कोर की ओर बढ़ चली है। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 10वां शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां वनडे शतक है।
* राजिता ने लिया हार्दिक पंड्या का विकेट, 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे स्टार ऑलराउंडर।
* विराट कोहली और हार्दिक पंड्या टीम इंडिया का स्कोर तेजी से बढ़ा रहे हैं. 44 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 329 रन।
*टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की, यह उनके करियर का 65वां अर्धशतक है. टीम इंडिया 36 ओवर में 258 रन बना चुकी है और उसके 3 विकेट गिरे हैं।
*शुभमन गिल के आउट होने के बाद टीम इंडिया लगातार अपने विकेट खो रही है। भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है और अब श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए हैं। धनजंय डी सिल्वा की बॉल को हवा में खेलने के चक्कर में श्रेयस 28 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। भारत को स्कार 213 पर तीन विकेट हो गया है।
* 200 के पार पहुंचा भारत का स्कोर।
* रोहित शर्मा की शानदार पारी का हुआ अंत। रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हो गए और अपने 30वें शतक से चूक गए। रोहित को मदुशंका ने बोल्ड कर दिया है रोहित शर्मा को मदुशंका ने ऑफ स्टंप पर लेंथ बॉल थी, गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारे पर जा लगी और वह आउट हो गए। रोहित शर्मा अपनी पारी में 67 बॉल में 83 रन बना पाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
*भारतीय टीम को अच्छी शुरुवात दिलाने के बाद शुभमन गिल 70 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 144 रन बन लिए हैं रोहित शर्मा 71 रन बनाकर नाबाद हैं तो विराट कोहली उनका साथ देने आए हैं।
Shubman Gill joins the party with a well made FIFTY off 51 deliveries.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
Live - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/BqzDJ1Rwlr
* भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने भी अपने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी जमा दी है। उन्होंने 51 बॉल पर यह अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बगैर विकेट गंवाए 18 ओवर में 118 रन बना दिए हैं। श्रीलंकाई टीम अब तक एक भी विकेट नहीं ले सकी।
* भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर की 47वीं वनडे फिफ्टी जड़ दी है। उन्होंने 41 बॉल पर यह फिफ्टी लगाई। इसके साथ ही रोहित ने अपने वनडे करियर के 9500 रन भी पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम ने 13 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 87 रन बना दिए।
*रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को कई मुकाबलों के बाद अच्छी शुरुआत दी है। दोनों ने 10 ओवर में 75 रन जोड़ लिए हैं. रोहित शर्मा 44 पन बनाकर खेल रहे हैं तो गिल 32 रन बनाकर नाबाद हैं।
*भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धुआंधार शुरुआत दी है। टीम इंडिया ने 8 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 63 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान रोहित ने 38 और गिल ने 25 रन जमा दिए है।
* टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। इस मैच में ईशान किशन को मौका नहीं मिला है।
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
Sri Lanka have won the toss and elect to bowl first in the 1st ODI.
— BCCI (@BCCI) January 10, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/262rcUdafb #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/nd2D6s0rJm
श्रीलंका की प्लेइंग 11
पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS