T-20 World Cup:कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, बोले- भारत का वर्ल्ड कप जीतना है पक्का !

T-20 World Cup:कई दिग्गज क्रिकेटरों ने की भविष्यवाणी, बोले- भारत का वर्ल्ड कप जीतना है पक्का !
X
कई दिग्गज क्रिकेटरों को दावा है की टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में इस बार भारत ही जीतने वाला है। उनका कहना की है की इस समय में भारत दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। ये बात कई क्रिकेट दिग्गज कह रहे हैं साथ ही इसमें शामिल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq)भी हैं।

कई दिग्गज क्रिकेटरों को दावा है की टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) में इस बार भारत ही जीतने वाला है। उनका कहना है कि इस समय में भारत दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में से एक है। ये बात कई क्रिकेट दिग्गज कह रहे हैं। साथ ही इसमें शामिल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंज़माम-उल-हक़ (Inzamam-ul-Haq)भी हैं। इस समय दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup)की शुरुआत हो चुकी है। 17 अक्टूबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है। हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप का अभी शुरुआती दौर है, लेकिन कौन सी टीम खिताब जीतेगी इसे लेकर तमाम अंदाजे लगाए जा रहे हैं। सभी क्रिकेट प्रेमी और पूर्व क्रिकेटर अपने-अपने अंदाजे लगा रहे हैं की टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का विजेता कौन होगा। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा की कौनसी टीम किस अंदाज में प्रदर्शन कर रही हैं। इस कंपटीशन में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टीमें भी शामिल हैं।

स्टीव स्मिथ का बयान

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कहना है कि भारत इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सबसे बड़ा प्रबल दावेदार माना जा है। उनके सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने हाल ही में आईपीएल क्रिकेट खेला है। उन सभी को दुबई के मैदानों पर खेलने का काफी अनुभव हो गया है। स्टीव स्मिथ ने प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था और भारत के खिलाफ से ज्यादा स्कोर किया था।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का बयान

दरअसल पाक पूर्व कप्तान ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में यह कहना मुश्किल है कि कौन सी टीम खिताब जीतेगी। लेकिन टीमों के प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कौन सी टीम खिताब की हकदार है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के खिताब जीतने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबले में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के पास टी20 मैचों का काफी अनुभव है। इंजमाम ने आगे कहा कि यूएई की पिचों पर समय दर समय गेंद बहुत ज्यादा स्पिन होगी। स्पिनर्स को इन पिचों पर काफी मदद मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का जो मुकाबला होना है वो फाइनल से पहले फाइनल है। भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला होना है, जो टीम इस हाई वोल्टेज मुकाबले को जीतेगी उस टीम के ऊपर से 50 प्रतिशत दबाव कम हो जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच अब तक टी 20 वर्ल्ड कप में कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमें पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरेंगी। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले ही अपने एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि अब तक जो हुआ वो पुरानी बातें थीं। लेकिन इस बार उनकी ही टीम इस महामुकाबले को जीतेगी।

Tags

Next Story