Video: लाइव मैच में यूसुफ पठान से भिड़े मिशेल जॉनसन, भरे मैदान दोनों दिग्गजों के बीच आई हाथा पाई की नौबत

legends cricket league: लीजेंड्स लीग (Legends League) का पहला क्वालीफायर मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स (India Capitals and Bhilwara Kings) के बीच जोधपुर में खेला गया। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाली इंडिया कैपिटल्स ने 4 विकेट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भीलवाड़ा किंग्स के युसूफ पठान इंडिया कैपिटल्स के (Yusuf Pathan of Bhilwara Kings) मिशेल जॉनसन से भिड़ते नजर आ रहे हैं। कुछ देर बाद यह जुबानी जंग हाथापाई में बदल गई।
वीडियो देख समझे मामला
#ICYMI: Things got really heated in @llct20 between Yusuf Pathan and Mitchell Johnson. 🔥 pic.twitter.com/4EnwxlOg5P
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) October 2, 2022
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है। वीडियो में युसूफ पठान और मिशेल जॉनसन के बीच जुबानी जंग दिखाई दे रही है। लेकिन कुछ सेकेंड बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब आ जाते हैं और फिर जॉनसन युसूफ पठान को धक्का दे देते हैं। ऐसे में मिचेल जॉनसन (Mitchell Johnson)हंसते हुए चले जाते हैं। इस बीच अंपायर को टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ बचाव में आना पड़ा। यह घटना इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मैच के दौरान हुई। यूसुफ पठान अपने भाई इरफान पठान के नेतृत्व वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 24 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। इस पारी के दौरान उनकी और जॉनसन के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान यूसुफ पठान (Yusuf) ने बोलते हुए जॉनसन से संपर्क किया। जॉनसन ने उसे धक्का दिया। इससे युसूफ और भी नाराज हो गया। हालांकि यहां अंपायर और खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया।
भीलवाड़ा किंग्स ने 226 रन बनाए
रॉस टेलर (84) और कैरेबियाई दिग्गज एशले नर्स (नाबाद 60) ने रविवार को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में इंडिया कैपिटल्स को रोमांचक लीजेंड्स लीग क्रिकेट क्वालीफायर जीतने में मदद की। भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 226 रन बनाए। इंडिया कैपिटल्स ने तीन गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर चुनौती पूरी की। नर्स ने श्रीसंत की गेंद पर छक्का लगाकर इंडिया कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS