Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज वनडे में बने नंबर एक गेंदबाज, ICC रैंकिंग में लगाई तगड़ी छलांग

Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज वनडे में बने नंबर एक गेंदबाज, ICC रैंकिंग में लगाई तगड़ी छलांग
X
Mohammed Siraj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है। ICC बॉलर्स रैंकिंग पहला स्थान हासिल कर लिया है।

Mohammed Siraj Number 1 ODI Ranking Bowler: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में तगड़ी छलांग लगाई है। मोहम्मद सिराज ने 8 स्थानों की छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में खतरनाक परफॉर्मेंस के बाद ही उनकी रैंकिंग में बड़ा उछाल आया है।

एशिया कप के शुरू होने से पहले मोहम्मद सिराज ICC वनडे रैंकिंग में 643 रेटिंग अंकों के साथ 9वें नंबर पर थे। श्रीलंका के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी के बाद उन्होंने 8 स्थान की छलांग लगाते हुए पहला नंबर हासिल किया है। सिराज के ICC वनडे रैंकिंग में 694 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं, उन्होंने एशिया कप में 12.2 के औसत से 10 विकेट हासिल किए। इसके पहले मार्च 2023 में भी सिराज नंबर-1 स्थान पर पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें जोश हेजलवुड ने पछाड़ दिया था, लेकिन एक बार फिर मोहम्मद सिराज ने ICC वनडे रैंकिंग में एक नंबर स्थान पर कब्जा कर लिया है।

आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

बता दें कि इससे पहले आईसीसी ने हाल ही में वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग भी शेयर की थी। इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब हुए, लेकिन भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने रेटिंग अंकों के फासले को जरूर कम किया है। आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आजम के 857 रेटिंग अंक हैं। वहीं, शुभमन गिल के 814 रेटिंग अंक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Shaheen Afridi ने की दूसरी बार शादी, बाबर आजम सहित कई दिग्गज हुए शामिल

Tags

Next Story