Tilak Varma Story: इलेक्ट्रीशियन पिता नहीं भर सके क्रिकेट कोचिंग की फीस, फिर...

Tilak Varma Story: इलेक्ट्रीशियन पिता नहीं भर सके क्रिकेट कोचिंग की फीस, फिर...
X
Tilak Varma Story: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक न्यूज एजेंसी (News Agency) को दिए गए इंटरव्यू (Interview) में अपने कोच को धन्यवाद कहा है। आपको बता देंं कि तिलक वर्मा के पिता पेशे से एक इलेक्ट्रीशियन हैं।

Tilak Varma Story: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) ने सैकड़ों प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी का प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार विश्व स्तरीय मंच दिया है। आईपीएल (IPL) के माध्यम से कई आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में पैदा हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिली है। आईपीएल के माध्यम से कई प्रेरणादायक सफलता की कहानियां रची गई हैं। हाल ही में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने एक इंटरव्यू (Interview) दिया है। तिलक वर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय एक व्यक्ति को दिया है। आइए जानते हैं कौन है वह व्यक्ति।

पेशे से इलेक्ट्रीशियन हैं पिता

तिलक वर्मा एक निम्न मध्यम वर्ग (Lower Middle Class) परिवार से आते हैं। खराब आर्थिक स्थिति की वजह से तिलक वर्मा का परिवार उनको क्रिकेट (Cricket) खेलने के लिए संसाधन नहीं उपलब्ध करा सकता था। हालांकि, तिलक वर्मा अब एक करोड़पति हैं, जिन्होंने आईपीएल के दो सत्रों के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। अभी वह 21 जून शुरू हो रही दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। तिलक वर्मा के पिता पेशे एक इलेक्ट्रीशियन हैं। तिलक वर्मा 9 साल की उम्र से ही एक अच्छा क्रिकेट खेलते थे और इस उम्र में ही उनकी प्रतिभा झलकती थी। हालांकि, उनके पिता नंबूरी नागराजू के पास हैदराबाद (Hyderabad) के चंद्रायनगुट्टा की गली से क्रिकेट स्टेडियम (Cricket Stadium) तक जाने के लिए पैसे नहीं थे।

कोच ने उठाया खर्च

तिलक वर्मा ने इसका श्रेय अपने तत्कालीन कोच (Coach) सलाम बयाश को दिया। तिलक के कोच ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उनके प्रशिक्षण के लिए संसाधन उपलब्ध कराए और पैसे दिये। बयाश ने न सिर्फ वर्मा को एक क्रिकेटर के तौर पर तैयार किया, बल्कि समय-समय पर उनके रहने और खाने का भी ध्यान रखा। 20 वर्षीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी (News Agency) को दिए इंटरव्यू (Interview) में कहा, ''मेरे बारे में भले ही ना लिखिए, लेकिन कोच सर को जरूर मेंशन करिएगा।"

19 साल की उम्र में, वर्मा को 5 बार की आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) मुंबई इंडियंस ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा था। एमआई (MI) ने वर्मा को 1.7 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से नीलामी की प्रतिस्पर्धा की थी।

Also Read: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े..

Tags

Next Story