Naseem Shah-Urvashi Rautela: पंत के बाद पाकिस्तानी बॉलर ने भी ठुकराया उर्वशी का प्यार, स्टोरी लगा कर अभिनेत्री ने दी साफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) सोशल मीडिया पर काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले वह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के साथ अपने अफेयर के चलते चर्चा में आई थीं। लेकिन अब उर्वशी का नाम पाकिस्तान के क्रिकेटर नसीम शाह के साथ जोड़ा जा रहा है। उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के अफेयर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
क्या है पूरा मामला
उर्वशी ने एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच में (India-Pakistan match)भाग लिया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नसीम शाह भी नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने पर उर्वशी को ट्रोल भी किया गया था। लेकिन इसके बाद उनके और नसीम के अफेयर को लेकर जोरदार चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश होने (Naseem Shah) लगी। ऐसे में जब नसीम शाह से उर्वशी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जोरदार जवाब देते हुए। इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया।
नसीम शाह के साथ इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा
"I don't know who is @UrvashiRautela" 🗣 Pakistan pacer Naseem Shah on Viral Video of Him and Bollywood star #UrvashiRautela.#AsiaCup2022 #Pakistan #NaseemShah pic.twitter.com/KYZVDxlMRJ
— The Cricketer (@TheCricketerWeb) September 10, 2022
पाकिस्तान के 19 साल के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के(Pakistan's 19-year-old young fast) साथ इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नसीम से उर्वशी के बारे में सवाल किया गया। वह कहता है कि मुझे नहीं पता कि उर्वशी कौन है और उसने कौन सा वीडियो अपलोड किया है। वह कहते हैं, 'मैं आपके सवाल पर हंस रहा हूं। मुझे नहीं पता कि उर्वशी कौन है और क्या है। मुझे नहीं पता कि लोग इस तरह के वीडियो क्यों बनाते हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ। इसमें से कोई भी मेरे लिए अभी मायने नहीं रखता है। अभी मेरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है और मैं क्रिकेट खेलना चाहता (cricket and I want to play cricket) हूं।'
नसीम का ये इंटरव्यू वीडियो (interview video of Naseem) इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उर्वशी को लेकर उनके बयान के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगा कर सफाई दी
इसके बाद अभिनेत्री ने शनिवार रात एक इंस्टाग्राम स्टोरी और शेयर की जिसमें उन्होंने उस वीडियो को लेकर सफाई (clarified about that video)दी। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा कि,'दो दिन पहले मेरी टीम ने कुछ फैंस के द्वारा बनाए गए क्लिप शेयर किए थे। उनमें कौन था इसका हमें कोई आइडिया नहीं था।' उन्होंने आगे अपने पोस्ट में मीडिया में आई खबरों को बढ़ावा ना देने की बात (promoting the news )भी कही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS