Neeraj Chopra ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड, भारत के गोल्ड ब्वॉय का एक और गोल्डन कारनामा

Neeraj Chopra ने तोड़ा उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड, भारत के गोल्ड ब्वॉय का एक और गोल्डन कारनामा
X
Neeraj Chopra Latest News: वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) हर साल उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करता है, जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है।

भारत के चैंपियन भाला फेंक एथलीट (India's champion javelin thrower) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लिए साल 2022 बेहद खास रहा है। इस साल उन्होंने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। इसलिए इस साल वे ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है। आपको बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) हर साल उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करता है, जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है।

उसैन बोल्ट नहीं पहले स्थान पर

सूची के अनुसार भारत के गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (written on Neeraj Chopra) पर 812 लेख पहले स्थान पर लिखे गए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर जमैका के एथलीट इलेन थॉम्पसन (Elaine Thompson-Hera) हैं, जिन पर अब तक 751 लेख लिखे जा चुके हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली शैली-एन फ्रेज़र-प्राइस (Shelly-Ann Fraser-Pryce) पर 698 लेख लिखे गए हैं। पिछले कुछ सालों से इस सूची में शीर्ष पर चल रहे विश्व और ओलंपिक चैंपियन (Olympic champion) उसैन बोल्ट इस साल पांचवें स्थान पर हैं। उन पर 574 लेख लिखे गए हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष (Athletics Federation President) सेबेस्टियन को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पहले स्थान पर देखकर काफी हैरान हैं।

एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए (Sebastian Coe) ने इस लिस्ट के बारे में कहा, "यह मेरे लिए अलग है। काफी दिलचस्प। पहली बार, उसैन बोल्ट ऐसे एथलीट नहीं हैं, जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा जाता है। मुझे यह सूची काफी अनूठी लगी। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता और ऐसा करने वाले पहले एथलीट बने। साथ ही वह इस साल डायमंड लीग (Diamond League) जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।"

डायमंड लीग में जीते

मालूम हो कि नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में हिस्सा नहीं लिया था। वह एक महीने के लिए मैदान से बाहर थे और 26 जुलाई को डायमंड लीग सीरीज के लुसाने चरण को जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई करके शानदार वापसी की। चोपड़ा ने लुसाने में अपने पहले ही प्रयास में 89.08 मीटर का थ्रो फेंककर यह खिताब जीता। लुसाने (Lausanne) में उन्होंने अपने करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया।

Tags

Next Story