Women U19 World Cup: फाइनल मुकाबले से पहले नीरज चोपड़ा ने महिला क्रिकेटरों का बढ़ाया हौंसला, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल से ठीक पहले भारतीय महिला टीम से मुलाकात की। आज शाम 5.15 बजे से 'द ओवल' में भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच भिड़ंत है। टीम का नेतृत्व विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा कर रही हैं, जिन्हें सीनियर महिला टीम के साथ दो खिताबी मुकाबले खेलने का अनुभव है। इस कड़ी में नीरज चोपड़ा ने अपने हमवतन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें और वीडियो बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए हैं।
नीरज ने भारतीय महिला टीम को मोटिवेट किया
बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा- एक गोल्ड स्टैंडर्ड मीटिंग। जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता (gold medalist Neeraj Chopra) नीरज चोपड़ा ने अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल से पहले टीम इंडिया के साथ बातचीत की। नीरज ने खिलाड़ियों को सकारात्मक रहने और खुद को प्रेरित करते रहने के टिप्स दिए। इसके अलावा मैच की बात करें, तो युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) की अगुआई में भारतीय टीम आज महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड से लोहा लेती नजर आएंगी। हरियाणा की शैफाली शनिवार को 19 साल की हो गई और वह अपने जन्मदिन के उपहार के लिए विश्व कप (World Cup) ट्रॉफी चाहती हैं। भारतीय महिला टीम ने किसी भी वर्ग में विश्व कप खिताब नहीं जीता है और टीम के पास इसे जीतने का सबसे अच्छा मौका है।
A Gold-standard meeting! 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 28, 2023
Javelin thrower & Olympic Gold medallist @Neeraj_chopra1 interacted with #TeamIndia ahead of the #U19T20WorldCup Final! 👍 👍 pic.twitter.com/TxL5afL2FT
नीरज ने इस साल अपने लिए एक नया टारगेट सेट किया
आपको बता दें कि साल 2023 में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भी अपने लिए नए लक्ष्य तय किए हैं। हरियाणा के लाल का अगला लक्ष्य 90 मीटर की दूरी को पार करना है। टोक्यो ओलंपिक में एक ऐतिहासिक स्वर्ण के बाद, 25 वर्षीय ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट ने डायमंड लीग फाइनल्स का स्वर्ण जीतकर (winning the Diamond League Finals gold) अपने ताज में एक और नगीना जोड़ लिया। इससे पहले उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS