Neeraj Chopra: गोल्डन बॉय का गोल्डन प्रदर्शन लगातार जारी, अब डायमंड लीग की ट्रॉफी जीत कर लहराया भारत का परचम

नीरज चोपड़ा कहें (Neeraj Chopra)या भारत का सबसे बड़ा एथलीट। अब ये मान लेने में भी गुरेज (hesitation)नहीं है। क्योंकि, वर्ल्ड जैवलिन के हर इवेंट में बस वही तो छाए हैं। दिन, महीन, साल बीत (world javelin)रहे हैं, इवेंट बदल रहे हैं, लेकिन विजेता अगर कोई बन रहा है तो वो हैं नीरज चोपड़ा। इसी क्रम में भारतीय सुपरस्टार एथलीट नीरज (becoming the winner) चोपड़ा ने अपना लाजवाब प्रदर्शन जारी रखते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी(won the Diamond League trophy) को अपने नाम कर लिया है। इस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट ने 88.44 मीटर दूर भाला फेंक इस ट्रॉफी पर (javelin throw of 88.44 meters) कब्जा किया और वह इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीतने वाले देश के पहले एथलीट बन गए (coveted award) हैं।
खराब शुरुआत के बावजूद बेहतरीन प्रदर्शन रहा
बता दें कि नीरज ने इससे पहले साल 2017 और(finals in 2017) 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, जहां वह क्रमशः सातवें और चौथे स्थान पर रहे थे। लेकिन (finished seventh) अबकी बार नीरज ने डायमंड ट्रॉफी जीतकर कामयाबी हासिल की है। इस टूर्नामेंट के फाइनल में(Diamond Trophy) नीरज की शुरुआत खराब रही और उनका पहला थ्रो फाउल रहा। फिर दूसरे प्रयास उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला थ्रो करके प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों पर बढ़त बना ली। तीसरे प्रयास में नीरज ने 88.00 मीटर, चौथे में 86.11 मीटर, पांचवें में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला (Czech Republic's Jakob) फेंका। नीरज के अलावा डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ दूसरे और जर्मनी के जूलियन वेबर (83.73) तीसरे नंबर पर रहे(Diamond League final) ।
Golds,Silvers done, he gifts a 24-carat Diamond 💎 this time to the nation 🇮🇳🤩
— Athletics Federation of India (@afiindia) September 8, 2022
Ladies & Gentlemen, salute the great #NeerajChopra for winning #DiamondLeague finals at #ZurichDL with 88.44m throw.
FIRST INDIAN🇮🇳 AGAIN🫵🏻#indianathletics 🔝
X-*88.44*💎-86.11-87.00-6T😀 pic.twitter.com/k96w2H3An3
पिछले कुछ साल शानदार रहे
गौरततलब है कि भारत के गोल्डन (India's golden boy Neeraj)ब्वॉय नीरज चोपड़ा के पिछले कुछ साल शानदार (won Olympic gold)रहे हैं। नीरज ने 2021 में ओलंपिक स्वर्ण, 2018 में एशियाई खेलों का स्वर्ण, 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण, 2022 में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का रजत पदक जीता है। मालूम हो कि 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नीरज(Commonwealth Games) चोट के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। नीरज की ख्वाहिश डायमंड ट्रॉफी जीतने की थी, जो अब पूरी हो गई(been fulfilled) है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS