Neeraj Chopra News: चोट के बाद गोल्डन बॉय नीरज की धमाकेदार वापसी, अब लुसाने डायमंड लीग में लहराया जीत का परचम

भारत के स्टार (India's star) जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (javelin thrower Neeraj Chopra) ने चोट से उबरने के बाद धमाकेदार वापसी की है। नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को 89.08 मीटर के बेस्ट थ्रो (title of Lausanne Diamond League)के साथ लुसाने डायमंड लीग मीट का टाइटल जीत लिया है। नीरज यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।भारतीय स्टार (Indian star) ने इसी के साथ 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया (Zurich from 7-8 September) है।
89.08 मीटर दूर भाला फेंका
#NeerajChopra 🇮🇳
— Athletics Federation of India (@afiindia) August 26, 2022
Top finish with 89.08m at Lausanne Diamond League 🔥
He is back and back with a bang!#IndianAthletics@Diamond_League pic.twitter.com/0zTwDpjhyU
इस ऐतिहासिक थ्रो के साथ ही उन्होंने अगले साल हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले विश्व चैंपियनशिप (qualified for next year's World Championships) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने पहले प्रयास में 89.08 मीटर दूर भाला फेंका, यह उनके करियर का तीसरा (win a Diamond League title) सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। नीरज डायमंड लीग का कोई खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के टॉप 3 में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय (top 3 of the Diamond League Meet) थे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप कते दौरान हुए चोट का शिकार
मालूम हो कि यूजीन में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) के फाइनल के दौरान चौथे थ्रो (Indian star suffered an injury) में भारतीय स्टार को चोट लग गई थी। उनकी ग्रोइन में खिंचाव आ गया था। इस वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था। हालांकि पूरा देश उनसे गोल्ड की उम्मीद कर रहा था, मगर चोट के कारण वो चूक गए थे। फाइनल में चौथे थ्रो पर उन्होंने भारत के लिए सिल्वर( silver medal for India) मेडल पक्का कर दिया। आखिरी के 2 थ्रो में उनसे गोल्ड की उम्मीद की जा रही थी, मगर चौथे थ्रो के बाद वो तकलीफ में नजर आने लगे। इस चोट की वजह से उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स से भी बाहर होना पड़ा था। वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय हैं। नीरज इंजरी से उबरने के लिए जर्मनी (Neeraj went through a period of rehabilitation) में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजरे जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार कमबैक किया (comeback) है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS