World Athletics Championships 2023: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.77 मीटर दूर फेंका भाला

World Athletics Championships 2023: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.77 मीटर दूर फेंका भाला
X
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Neeraj Chopra qualifies for Paris Olympics: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज चोपड़ा ने हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड में क्वालिफिकेशन राउंड में सीजन का सर्वश्रेष्ठ थ्रो दर्ज किया है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस खेलों के लिए 85.50 के क्वालीफाइंग मार्क्स को तोड़ते हुए अपने पहले ही प्रयास में भाले को 88.77 मीटर के निशान तक भेजा। इसके साथ ही उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी अपनी जगह बना ली है। इस चैम्पियनशिप में नीरज चोपड़ा समेत दुनियाभर के करीब 36 जैवलिन थ्रोअर ने भाग लिया है।

पिछले साल जीता था रजत पदक

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल रजत पदक अपने नाम किया था। उन्होंने 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान के कारण वह एक महीने की प्रतियोगिता से चूक गए। नीरज चोपड़ा वर्ल्ड में अपने चरम पर पहुंचना चाहता थे और 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इसे शानदार तरीके से किया है।

तीसरे स्थान पर रहे मनु

वहीं भारत के जैवलिन थ्रोअर मनु 81.31 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहें। वह क्वालीफिकेशन मार्क तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन उनके पास क्वालिफाई करने का अच्छा मौका है।

कब खेला जाेगा पेरिस ओलंपिक 2024

पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त 2024 तक तक खेला जाएगा। जिसे नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाई कर लिया है। इसमें 32 खेलों को शामिल किया जाएगा।



ये भी पढ़ें- Chess World Cup Final: प्रज्ञानानंद बने बाजीगर

Tags

Next Story