शुरू हुई नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग, Maldives में पानी के अंदर ऐसे की जैवलिन थ्रो की Practice

शुरू हुई नीरज चोपड़ा की ट्रेनिंग, Maldives में पानी के अंदर ऐसे की जैवलिन थ्रो की Practice
X
टोक्यो ओलंपिक में भारत को जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके वैकेशन (Vacation) की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब नीरज चोपड़ा ने एक नई वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पानी के अंदर प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

Neeraj Chopra : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत को जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड दिलाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) इन दिनों मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके वैकेशन (Vacation) की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अब नीरज चोपड़ा ने एक नई वीडियो शेयर की है, जिसमें वह पानी के अंदर प्रेक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एस वीडियो को शेयर किया है, इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- आसमान पर, जमीन पर या अंडरवाटर, मैं हमेशा जैवलिन के बारे में सोचता हूं, ट्रेनिंग शुरू हो गई है'। जैवलिन थ्रोअर की इस वीडियो को काफी लाइक किया जा रहा है और फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। जैवलिन थ्रोअर जो भी पोस्ट करते हैं। वह वायरल हो जाता है। वहीं इन दिनों नीरज कई सम्मान समारोह, टीवी शो में भी नजर आएं है। उनका लुक और बात करने का स्टाइल लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Tags

Next Story