नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो, जाकर गिरा नंबर एक रैंकिंग के पार

Sports News: भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हाल ही वर्ल्ड एथलेटिक्स (World Athletics) द्वारा जारी की गई रैंकिंग में विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। इसके पहले ग्रेनेडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स पहली रैंकिंग पर काबिज थे।
Back to winning ways 🤩
— World Athletics (@WorldAthletics) May 5, 2023
Olympic and @Diamond_League champion @Neeraj_chopra1 throws a world-leading 88.67m to win the men’s javelin throw at the @dldoha 👏#DiamondLeague #DohaDL pic.twitter.com/l5DBeEvdZ0
नीरज चोपड़ा ने पिछले दिनों दोहा में आयोजित डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीता है। इसके बाद वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी की गई रैंकिंग में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पिछले वर्ष जापान के टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में 87.85 मीटर का जैवलिन थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में 89.94 मीटर तक भाला (Javelin) फेंक कर अपना ही पिछला नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया था जो 89.30 मीटर का था। वहीं, उन्होंने स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग 2023 में 88.67 मीटर तक जैवलिन थ्रो कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
🇮🇳's Golden Boy is now the World's No. 1⃣ 🥳
— SAI Media (@Media_SAI) May 22, 2023
Olympian @Neeraj_chopra1 attains the career-high rank to become World's No. 1⃣ in Men's Javelin Throw event 🥳
Many congratulations Neeraj! Keep making 🇮🇳 proud 🥳 pic.twitter.com/oSW9Sxz5oP
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय यह काम नहीं पर पाया है। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक समेत एशियन गेम्स 2018 ( Asian Games), कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games), डायमंड लीग स्टॉकहोम और दोहा जैसे बड़े खेल इवेंट में कई सारे पदक जीते हैं। नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिस्पर्धी 1433 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS