Lausanne Diamond League में गोल्ड के बाद भी संतुष्ट नहीं नीरज चोपड़ा, कहा- अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी

Neeraj Chopra: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शुक्रवार की रात स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में 87.66 मीटर का थ्रो फेंककर शानदार जीत दर्ज की। चोट के बाद वापसी कर रहे नीरज चोपड़ा ने मैच के बाद कहा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) से दूर हैं। नीरज चोपड़ा ने कहा कि अभी वह अपने ट्रेनिंग (Training) पर फोकस करेंगे और बुडापेस्ट (Budapest) की तैयारियों में जुट जाएंगे।
मैच के बाद नीरज चोपड़ा का बयान
कार्यक्रम के बाद बोलते हुए चोपड़ा ने आयोजकों से कहा कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर हैं और एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद वापसी पर वह वास्तव में काफी घबराए हुए थे। 30 जून को कार्यक्रम के समापन के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा, “चोट के बाद वापसी (Comeback) करते हुए मैं थोड़ा घबराया हुआ हुआ था। आज रात यहां थोड़ी ठंड भी थी। मैं अभी भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दूर हूं। लेकिन मुझे लगता है कि मेरा प्रदर्शन धीरे-धीरे बेहतर हो रहा है। मेरे लिए राहत की बात है कि मेरे लिए सब अच्छा हो रहा है। जीत तो जीत होती है और मुझे इस जीत से खुशी मिली है। मैं जीतना चाहता था इसलिए मैं परिणामों से बहुत खुश हूं। लेकिन मैं ट्रेनिंग पर वापस जाकर फिटनेस (Fitness) पर काम करना चाहता हूं, जो मुझे मजबूत बनाएगी। लुसाने हमेशा मेरे लिए अच्छा रहा है। पिछले साल भी मैं यहां जीता था और इस साल भी इसलिए मैं अगले साल फिर से आने और फिर से जीतने की उम्मीद कर रहा हूं! बुडापेस्ट में होने वाला टूर्नामेंट मेरे लिए बहुत बड़ा होगा।”
चोट के चलते हो गए थे बाहर
पिछले महीने ट्रेनिंग के दौरान नीरज चोपड़ा की मांसपेशियों में खिंचाव (Hamstring) आ गया था। जिसके चलते नीरज चोपड़ा ने एफबीके गेम्स (FBK Games) और पावो नूरमी गेम्स ( Paavo Nurmi Games) से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन चोट के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए उन्होंने यहां अपने पांचवें प्रयास में 87.66 मीटर के थ्रो के साथ डायमंड लीग का खिताब जीता। लुसाने लीग में नीरज चोपड़ा ने फाउल (Foul) से शुरुआत की और फिर 83.52 मीटर और 85.04 मीटर थ्रो किया। चौथे राउंड में उन्होंने फिर फाउल फेंका। हालांकि, अगले राउंड में उन्होंने 87.66 मीटर की विजयी थ्रो फेंका। उनका छठा और आखिरी थ्रो 84.15 मीटर था। नीरज चोपड़ा ने जर्मनी के जूलियन वेबर और चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच को हराकर डायमंड लीग जीती।
Also Read: टी20 ब्लास्ट में शाहीन अफरीदी ने पहले डाली पांच वाइड, फिर चटका दिए चार विकेट
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS