गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग दर्ज की शानदार जीत

गोल्डन ब्वॉय Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग दर्ज की शानदार जीत
X
Lausanne Diamond League: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने स्विट्जरलैंड के लुसाने डायमंड लीग में शानदार जीत दर्ज की। नीरज ने 87.66 मीटर का थ्रो कर पहला स्थान कब्जाया।

Lausanne Diamond League: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी (Javelin thrower) और ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता (Olympic Gold Medalist) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्विट्जरलैंड (Switzerland) के लुसाने में डायमंड लीग (Lausanne Diamond League) में जीत दर्ज की है। नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में 88.76 मीटर का थ्रो कर जीत दर्ज की थी। नीरज ने 87.66 मीटर की दूरी तक भाला फेंक मुकाबले में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इस लीग के जरिए चोट के बाद मैदान में वापसी कर शानदार प्रदर्शन किया है।

तीसरे प्रयास ने दिलाई जीत

नीरज ने अपने पहले प्रयास में बिना किसी अंक के शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 83.52 मीटर की दूरी तक का थ्रो किया। इसके बाद तीसरे प्रयास में 85.04 मीटर का थ्रो किया, जो उन्हें स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर ले गया। इसके बाद नीरज ने अपने आखिरी प्रयास में 87.66 मीटर का थ्रो कर पोडियम पर पहला स्थान हासिल किया। नीरज को जर्मनी के जूलियन वेबर (Julian Weber) से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिन्होंने पहले प्रयास में 86.20 मीटर थ्रो के बाद शुरुआती बढ़त ले ली और अपने अंतिम प्रयास में 87.03 मीटर थ्रो करके नीरज चोपडा के करीब आ गए।

एशियाई खेल में लेंगे हिस्सा

नीरज ने चोट के बाद इस सीजन में शानदार वापसी की है। नीरज चोपड़ा इस समय एशियाई खेल (Asian Games) और विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (World Athletics Championships) की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले नीरज ने साल की शुरुआत 88.67 मीटर के थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग जीतकर की थी। 25 वर्षीय खिलाड़ी चोट के कारण 4 जून को नीदरलैंड्स के हेंगेलो (Hengelo) में एफबीके गेम्स (FBK Games) और 13 जून को फिनलैंड (Finland) के पावो नूरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) से हट गए थे। इसके बाद नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की। नीरज चोपड़ा एशियाई खेल की तैयारियों में जुटे हैं। इस साल के एशियाई खेल में वह अपने स्वर्ण पदक का बचाव करेंगे।

Also Read: रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं पहुंचे वेस्टइंडीज, यूरोप में मना रहे छुट्टियां

Tags

Next Story