फुटबॉलर की मौत के बाद से अफगानिस्तान में दहशत, पूर्व कप्तान ने खिलाड़ियों से कहा- जला दे जर्सियां और डिलीट करें सोशल मीडिया अकाउंट

खेल। तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान (Afghanistan) में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं 16 अगस्त को अमेरिकी सैन्य विमान से गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। उनमें एक 19 साल के जाकी अनवारी भी शामिल थे। जानी अनवारी और कोई नहीं बल्कि अफगानिस्तान की युवा राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के सदस्य थे।
बता दें कि फुटबॉलर जाकी अनवारी की मौत की जानकारी अफगान न्यूज एजेंसी अरियाना ने दी। सीएनएन की ओर से जारी बयान में भी अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टोरेट फॉर स्पोर्ट्स ने भी जानी की मौत की पुष्टी की है। वहीं उन्होंने अपने बयान में कहा कि बड़े अफसोस और दुख के साथ मुझे बताना पड़ रहा है कि राष्ट्रीय टीम के युवा फुटबॉलर जाकी अनवारी की मौत हो गई है। उनकी जान एक भयानक दुर्घटना में गई है। वह सैकड़ों युवाओं की तरह ही देश छोड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस दौरान वह अमेरिका के सैनिकों के विमान से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई।
Not a scene of Hollywood, it's Just #Kabul air port, people want to run away, after the Capture of Kabul by the #Talibans
— शुभांकर मिश्रा (@shubhankrmishra) August 16, 2021
#Afghan_lives_matter #AfghanWomen #AfganistanBurning #Afghanistan #Pakistan #kabulairport
pic.twitter.com/CdV1yjKDuy
इसके बाद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विमान के उड़ान भरने के बाद कुछ लोग नीचे गिर गए थे। वहीं अफगान महिला फुटबॉलर टीम की पूर्व कप्तान खालिदा पोपल ने महिला खिलाड़ियों से अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने का आग्रह किया है। उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर अपने और अन्य टीम के खिलाड़ियों से अपनी जर्सियां जलाने की बात कही क्योंकि उन्हें डर है कि तालिबान इस पर कार्रवाई कर सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS