सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 'मेसी बीड़ी' और 'रोनाल्डो बीड़ी', यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मेसी बीड़ी और रोनाल्डो बीड़ी, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
X
इस बार जिस कारण से लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फोटो वायरल हुई उसे देखकर फैंस हैरान हो सकते है!

आज कल इंटरनेट (Internet), डिजिटल (Digital) का समय है, कब, कौन, क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं हैं? लेकिन इस इंटरनेट पर कई चीजें ऐसी भी वायरल (Viral) होती हैं, जो हर किसी को हंसने पर मजबूर कर देती हैं। इसी कड़ी में आजकल सोशल मीडिया पर फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) और क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) काफी वायरल हो रहे हैं, दरअसल ये स्टार फुटबॉल (Football) अपने खेल के लिए नहीं बल्कि एक अलग कारण से काफी वायरल हो रहे हैं। ज्यादा सोचिए मत हम आपको बताते हैं कि वो वजह आखिर है क्या?

इस वजह से वायरल हो रहे मेसी और रोनाल्डो

यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन कई चीजें वायरल होती हैं लेकिन मेसी और रोनाल्डो की फोटो वायरल होने की वजह जानकर आप अपना सिर पीट लेंगे या हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएंगे। दरअसल मेसी और रोनाल्डो अब बीड़ी के पैकेट पर नजर आने लगे हैं। आईपीएस अफसर रूपिन शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की, इस फोटो में एक बीड़ी का पैकेट है। जिस पर लियोनेल मेस की तस्वीर छपी हुई है। इसके बाद से ये फोटो काफी वायरल हो रही है। साथ ही एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें बीड़ी के पैकेट में रोनाल्डो की तस्वीर छपी है और लिखा है 'रोनाल्डो बीड़ी'।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

बता दें कि मेसी के साथ ही रोनाल्डो की भी बीड़ी वाली तस्वीरे पूरे सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं। इन फोटोज को शेयर करने वाले आईपीएस रूपिन शर्मा ने एक मजेदार कैप्शन दिया है। इस पर यूजर्स ने भी खूब मजे लिए और मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।



Tags

Next Story