All England Open: Lakshya Sen की तारीफ में पीएम मोदी ने पढ़े कसीदे, बोले...

खेल। ऑल इंग्लैंड ओपन (All England Open 2022) के खिताबी मुकाबले में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) हार का सामना करना पड़ा। अब इसी बीच पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ की है। मोदी ने कहा कि, लक्ष्य ने शानदार खेल दिखाया में इसका सम्मान करता हूं। उन्होंने अपने सामने वाले खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी। आने वाले समय के के लिए उन्हें शुभकामनाएं। मुझे उनपर भरोसा है कि वो लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों तक जरूर पहुंचेंगे। उनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी उनकी तारीफ की और बोले आपने करोड़ों दिलों को जीत लिया है।
Proud of you @lakshya_sen! You've shown remarkable grit and tenacity. You put up a spirited fight. Best wishes for your future endeavours. I am confident you will keep scaling new heights of success.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2022
ऐसा रहा खिताबी मुकाबला
ऑल इंग्लैंड ओपन के खिताबी मुकाबले में लक्ष्य को विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ 10-21, 15-21 के अंतर से मात मिली। 20 वर्षीय लक्ष्य बैडमिंटन में भारत के उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं और आने वाले समय में उम्मीद है कि वह कई पदक अपने नाम करने वाले हैं।
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में लक्ष्य प्रदर्शन
You are second to none, @lakshya_sen. You have won a billion hearts.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 20, 2022
Congratulations for a wonderful performance. You have done India 🇮🇳 proud!
My best wishes for your future endeavours. pic.twitter.com/SgPhNtLPZg
लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में अच्छा खेल दिखाया। जहां श्रीकांत समेत सिंधू जैसे दिग्गज खिलाड़ी दूसरे दौर में ही हार गए। लेकिन लक्ष्य ने हार नहीं मानी और फाइनल में प्रवेश कर लिया। लेकिन इस फाइनल मैच में उनको भले ही हार का सामना करना पड़ा हो। आने वाले समय में उनसे सभी को उम्मीद है कि वह जरूर कुछ बड़ा करने वाले हैं। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और ओलंपिक विजेता विक्टर ने हाथों इस टूर्नामेंट में लक्ष्य को हार का सामना करना पड़ा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS