Video: फुटबॉल मैच के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी में खिलाड़ियों की ऐसे बची जान

खेल। अमेरिका (America) के एलाबामा स्टेट (Alabama State) में एक फुटबॉल (Football) मैच के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हुईं, इस दौरान एक हाईस्कूल फुटबॉल मुकाबले के दौरान एक के बाद एक करके गोलियां चलने लगीं। इस पूरी घटना खिलाड़ी तो बाल-बाल बच गए लेकिन 4 लोग घायल हो गए। गोलियां चलने के बाद मैदान पर भगदड़ मचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ये घटना शुक्रवार रात को हुई थी।
A shooting at an Alabama high school football game on Friday night wounded four people, including one person who is facing a life-threatening injury from the attack. pic.twitter.com/uuYIWCaNvi
— bpchillers (@bpchillers) October 17, 2021
वहीं इस पूरी घटना पर स्थानीय पुलिस के अनुसार घायल होने वाले चार में 2 नाबालिग हैं। इसके साथ ही तीन पुरष और एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
बता दें कि विलियमसन हाईस्कूल और वायगर हाईस्कूल के बीच ये हाईस्कूल फुटबॉल लीग मुकाबला खेला जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गोलीबारी मैदान या स्टैंड्स में नहीं बल्कि स्टेडियम के वेस्ट रैंप पर हुई थीं।
फिलहाल पुलिस का कहना है कि करीब सात शॉट फायर किए गए थे। जिनमें से चार के शेल भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक ही शूटर पर शक किया जा रहा है लेकिन इसमें कई और लोगों के जुड़े होने का भी अंदेशा है। वहीं इस गोलिबारी के बीच मैदान पर सभी खिलाड़ी नीचे लेट गए और अपनी जान बचाने लगे, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सभी खिलाड़ियों को स्टेडियम से बाहर निकाला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS