मीराबाई चानू ने ट्रक ड्राइवर्स का ऐसे किया सम्मान, Video देख भावुक हुए आनंद महिंद्रा

मीराबाई चानू ने ट्रक ड्राइवर्स का ऐसे किया सम्मान, Video देख भावुक हुए आनंद महिंद्रा
X
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाली मीराबाई चानू का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर्स को मीराबाई चानू सम्मानित कर रहीं हैं। बता दें कि इन ट्रक ड्राइवरों ने चानू की ट्रेनिंग के दौरान काफी मदद की थी।

खेल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर पदक (Silver Medal) जीतने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल (Video viral) हो रहा है। दरअसल इस वीडियो में ट्रक ड्राइवर्स को मीराबाई चानू सम्मानित कर रहीं हैं। बता दें कि इन ट्रक ड्राइवरों ने चानू की ट्रेनिंग के दौरान काफी मदद की थी। वहीं वीडियो को देखकर महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने मीराबाई चानू की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने वीडियो भी अटैच किया है।

बता दें कि इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चानू ड्राइवर्स को सम्मानित करते हुए उन्हें गिफ्ट दे रही हैं साथ ही उनके पैर भी छू रहीं है। इस दौरान उन्होंने उन्हें एक शर्ट, एक मणिपुरी दुपट्टा देने के साथ ही भोजन भी कराया। इसके साथ ही वह ट्रक ड्राइवर्स से मिलने के बाद काफी भावुक हो गईं थीं।

जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए कॉमेंट किया कि जहां तक मेरा मानना है, मीराबाई चानू का यह भाव उन्हें गोल्ड मेडलिस्ट बनाता है। उन्हें ड्राइवर्स के पैर छूते हुए देखकर मेरी आंखे नम हो गई हैं। हमारे देश के सबसे खूबसूरत भावों में से एक...। जिसके बाद आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को कई लोगों ने रिट्वीट भी किया है।

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने सिल्वर पदक (Silver medal) जीतकर इतिहास रचा है। चानू ने 49 किलोग्राम वर्ग में देश के लिए पदक हासिल किया।

Tags

Next Story