Asian Archery Cup: ऋषभ-ऋद्धि ने किया शानदार प्रदर्शन, क्वालीफिकेशन दौर में रहे पहले नंबर पर

Asian Archery Cup: ऋषभ-ऋद्धि ने किया शानदार प्रदर्शन, क्वालीफिकेशन दौर में रहे पहले नंबर पर
X
ऋद्धि फोर (Riddhi Fore) और ऋषभ यादव (Rishabh Yadav) के अच्छे प्रदर्शन के चलते भारत एशिया कप चरण एक तीरंदाजी मुकाबले के महिला रिकर्व और पुरुष कंपाउंड वर्ग की टीम स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में पहले नंबर पर रहा।

खेल। ऋद्धि फोर (Riddhi Fore) और ऋषभ यादव (Rishabh Yadav) के अच्छे प्रदर्शन के चलते भारत एशिया कप चरण एक तीरंदाजी मुकाबले के महिला रिकर्व और पुरुष कंपाउंड वर्ग की टीम स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन दौर में पहले नंबर पर रहा।

ऋद्धि ने बुधवार को यहां क्वालीफिकेशन दौर में 647 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वह बांग्लादेश की नसरीन अख्तर से पांच अंक बढ़त बनाई रखी। जबकि कजाकिस्तान की फरीदा तुकेबायेवा तीसरे नंबर पर काबिज रही। तिशा पुनिया (Tisha Punia) 630 अंकों के साथ चौथे और तनीषा वर्मा (Tanisha Verma) 616 अंकों के साथ सातवें नंबर पर रही जिससे भारत रिकर्व महिला टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में बांग्लादेश और कजाकिस्तान से आगे रहा।

ऋषभ यादव (Rishabh Yadav) ने पुरुषों के कंपाउंड वर्ग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद 698 अंकों के साथ दूसरा नंबर पर रहे। जबकि प्रियांश 694 अंकों के साथ 8वें और प्रथमेश जावकर 692 अंकों के साथ 9वें नंबर पर रहे। भारत ने इस तरह शानदार प्रदर्शन करने के बाद कुल 2084 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।

Tags

Next Story