Asian Billiards Championship: पंकज आडवाणी ने मारी बाजी, 8वीं बार जीता इस टूर्नामेंट का खिताब

खेल। भारतीय (Indian) क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी (Pankaj Advani) ने एक बार फिर इतिहास रच डाला है। पंकज ने एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप (Asian Billiards Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट का खिताब जीत है। 36 साल के आडवाणी ने शनिवार एशियाई चैंपियनशिप 2022 के खिताबी मुकाबले में हमवतन ध्रुव सितवाला (Dhruv Sitwala) को छह फ्रेम से मात दी। उन्होंने 8वीं बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता है।
ऐसी रही दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर
एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियन सितवाला के खिलाफ आडवाणी ने पहले फ्रेम जीत दर्ज करने के बाद दूसरे में सेंचुरी ब्रेक से 2-0 से शानदार बढ़त बना ली थी। तीसरे फ्रेम में भी आडवाणी ने अपना जलवा जारी रखा लेकिन सितवाला ने चौथे फ्रेम में वापसी कर अंतर कम कर डाला। आडवाणी इसके बाद 5वें फ्रेम में बाजी मारते हुए 4-1 से आगे निकलकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
🇮🇳's ace cueist & 24-time World Champion @PankajAdvani247 🥇defeated compatriot & 2-time Asian Billiards Champion #DhruvSitwala 🥈to win his 8th Title at the Asian #Billiards 🎱 Championship 2022
— SAI Media (@Media_SAI) March 20, 2022
Heartiest congratulations to both & keep making 🇮🇳 proud 🙂
📸 @QBSF#IndianSports pic.twitter.com/vZiSu7DkCp
पंकज ने इससे पहले म्यांमार के पॉक सा से कड़ी चुनौती मिलते हुए 5-4 की जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री की थी। 23 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप रह चुके आडवाणी सेमीफाइनल मुकाबले में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद इस मुकाबले को 4-2 से जीत लिया। हालांकि पॉक सा ने अगले दो फ्रेम में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आडवाणी ने अपना जलवा जारी रखते हुए अंत में पॉक सा को 5-4 से हराकर बाजी मार डाली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS