Asian Champions Trophy: भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4-3 से दी मात, ब्रॉन्ज मेडल किया अपने नाम

खेल। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021 (Asian Champions Trophy 2021) के तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच भिड़ंत हुई। जिसमें भारत ने पाकिस्तान पर 4-3 से रोमाचंक जीत दर्ज की है। आखिर के कुछ मिनटों में भारत के नौ खिलाड़ियों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त नहीं गंवाई। और बेहतरीन जीत दर्ज की। इससे पहले भारत को सेमीफाइनल में जापान और पाक टीम को कोरिया से शिकस्त झेलनी पड़ी।
An intense encounter between the two teams leading to a magnificent win for the #MenInBlue 💙
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 22, 2021
Snaps from team 🇮🇳's 3rd/4th place clash of the Hero Men's Asian Champions Trophy Dhaka 2021.📸#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/msjrfhj4Ou
चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत में भारत को खिताब का दावेदार माना जा रहा था। फिर राउंड रोबिन स्टेज में भी भारतीय टीम सबसे ऊपर थी। इस दौरान उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया। लेकिन जापान से सेमीफाइनल मुकाबले में हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
वहीं इस मुकाबले में भारत ने कुल 11 पेनल्टी कॉर्नर अपने नाम किए लेकिन केवल दो ही गोल में तब्दील हो सके। पेनल्टी कॉर्नर्स को गोल में नहीं बदल पाना भारतीय टीम की पुरानी कमजोरी है। उनकी यही गलती उन्हें जापान के खिलाफ मुकाबले में भारी पड़ी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS