AFC ने कोरोना के चलते रद्द किया वार्षिक अवार्ड शो

AFC ने कोरोना के चलते रद्द किया वार्षिक अवार्ड शो
X
AFC : अवार्ड शो में एशियाई प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी दिया जाना था, वहीं इसके साथ एशियाई फुटबॉल जगत में कई केटेगरी में अवार्ड दिए जाने थे। शो को स्थगित करने को लेकर एएफसी के अध्यक्ष शेख सलमान ने कहा कि न सिर्फ यहां बल्कि पूरी दुनिया में इसको लेकर चिंता बनी हुई है।

कोरोनावायरस के चलते (Due To Coronavirus) पिछले तीन महीनों से लगभग हर गतिविधियां बंद थी, जिसे अब धीरे धीरे शुरू किया जा रहा है। कोरोनावायरस का असर खेल जगत (Coronavirus Sports) पर भी पड़ा है, और कई बड़े इवेंट्स इसके चलते स्थगित करने पड़े हैं। अब एशियाई फुटबॉल कन्फेडरशन (Asian Football Confederation) ने अपने वार्षिक पुरूस्कार समारोह को कैंसिल कर दिया है। आपको बता दें कि एएफसी का एनुअल अवार्ड शो (AFC Annual Award Show) इस वर्ष दिसम्बर में कतर (Qatar) में होना था।

अवार्ड शो में एशियाई प्लेयर ऑफ द ईयर (Asian Footballer Of The Year) का खिताब भी दिया जाना था, वहीं इसके साथ एशियाई फुटबॉल जगत में कई केटेगरी में अवार्ड दिए जाने थे। शो को स्थगित करने को लेकर एएफसी के अध्यक्ष शेख सलमान ने कहा कि न सिर्फ यहां बल्कि पूरी दुनिया में इसको लेकर चिंता बनी हुई है।

Also Read - फुटबॉलर के खत लिखने के बाद सरकार को पलटना पड़ा अपना फैसला, अब फ्री स्कीम रहेगी जारी

शेख सलमान ने कहा हजारों लोग इस वायरस के कारण अपनी जान गवां चुके हैं। इसके बावजूद ऐसा प्रोग्राम आयोजित करना सही नहीं है, जब हमें जरुरत है उन लोगों के प्रति संवेदना दिखाने की जिनके अपनों ने इसमें अपनी जान गवाई है।

Tags

Next Story