Asian Games 2023: उमरान मलिक को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, बल्कि आकाश दीप को मिला मौका

Asian Games 2023: भारतीय टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एशियन गेम्स में उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि उमरान मलिक को घायल शिवम मावी की जगह भारतीय टीम में प्रवेश मिला है। अब उमरान मलिक के लिए बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अब शिवम मावी की जगह तेज गेंदबाज आकाश दीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। खबरों की मानें तो उमरान मलिक को अभी भारतीय टीम के लिए इंतजार करना होगा। बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन हांगझू में होने वाला है।
बीसीसीआई ने दिया बयान
एशियन गेम्स को लेकर बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एशियन गेम्स हांगझू के लिए भारतीय टीम में शिवम मावी की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है। मावी पीठ की चोट के कारण एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं। आकाश दीप को आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन का इनाम मिला है। इस आयोजन के लिए रुतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम का कमान सौंपी गई है। भारत का यह अभियान 28 सितंबर को शुरू होगा। यह एक टी20 प्रारूप होगा। अब जल्द ही आकाश दीप भारतीय टीम से जुड़ेंगे।
इस वजह से टीम में लिए गए आकाश दीप
उमरान मलिक ने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए T20I खेला था। उमरान ने अब तक भारत के लिए आठ टी20 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने कुल 11 विकेट लिए हैं। वहीं यदि आकाश दीप की बात करें तो उन्होंने आरसीबी के लिए 34 टी20 मैचों में 7.38 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी रेट से 39 विकेट लिए हैं।
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय टीम
एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय टीम में रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे और आकाश दीप को शामिल किया गया है।
Also Read: Asia Cup 2023 Final: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला आज, अगर बारिश हुई तो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS