Australia Open: सेरेना-नाओमी ने जीत के साथ अंतिम आठ में पक्की की अपनी जगह

Australia Open: सेरेना-नाओमी ने जीत के साथ अंतिम आठ में पक्की की अपनी जगह
X
  • ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australia Open) में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रविवार को जीत दर्ज करके महिला एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

खेल। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australia Open) में सेरेना विलियम्स (Serena Williams) और नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने रविवार को जीत दर्ज करके महिला एकल क्वार्टर फाइनल (Women Singles Quarter Finals) में प्रवेश किया है। सेरेना ने सात बार विजेता रहीं आर्यना सबालेंका को 6-4, 2-6, 6-4 से हराकर रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

वहीं उन्होंने इससे पहले आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट 2017 (Grand slam tournament 2017) में ऑस्ट्रेलियाई ओपन ((Australia Open) ही जीता था। सेरेना का यह इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में चौथे दौर का 62वां मैच था, जबकि सबालेंका इस दौर में अपना केवल दूसरा मैच खेल रही थीं। इन दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में सेरेना का अनुभव उनके काम आया। क्वार्टर फाइनल में वह सिमोना हालेप और इगा स्वितेक के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी।

इससे पहले तीन बार की ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका ने दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी करते हुए गर्बाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया। उन्होंने आखिरी चार गेम जीतकर शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 2019 की चैंपियन ओसाका आखिरी सेट में 5-3 के स्कोर पर 15-40 से पीछे थे। मुगुरुजा के पास दो मैच प्वाइंट होने के बावजूद वह उनका फायदा नहीं उठा पायी। ओसाका अब ताइवान की 35 वर्षीय सी सु वेई से भिड़ेगी। वहीं सु वेई ने 2019 की फ्रेंच ओपन की फाइनलिस्ट मार्केटा वांड्रोसोवा को 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है। वह ओपन युग में अपने पहले ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी भी बन गयी हैं।

वहीं इस बीच पुरुष वर्ग में रूस के क्वालीफायर असलान करातसेव ने 20वीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगुर अलिसामी को 3-6, 1-6, 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह साल1996 के बाद पुरुष एकल में पहला मौका है। जबकि किसी खिलाड़ी ने ग्रैंड स्लैम में डेब्यू करते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई है। इससे पहले अलेक्स रादुलेस्कु ने 1996 में विंबलडन में यह करिश्मा दिखाया था।

Tags

Next Story