Australian Open 2022: एश्ली बार्टी ने रचा इतिहास, जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम

Australian Open 2022: एश्ली बार्टी ने रचा इतिहास, जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम
X
वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी (Ashleigh Barty) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है।

खेल। वर्ल्ड नंबर वन ऑस्ट्रेलिया की एश्ली बार्टी (Ashleigh Barty) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 (Australian Open 2022) का महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। एश्ली बार्टी ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की डेनियल कॉलिंस (Danielle Collins) को सीधे सेटों में मात देकर तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया। शनिवार 29 जनवरी को रॉड लेवर एरीना में हुए इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब पर अपनी मुहर लगाई है।

बार्टी की जबरदस्त वापसी

25 साल की बार्टी ने इस फाइनल की शानदार शुरुआत की और बिना ज्यादा मुश्किल के पहला सेट आसानी से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली। कॉलिंस ने शुरुआत में ही दो बार बार्टी की सर्विस ब्रेक कर सबको हैरान कर दिया था। कॉलिंस ने साथ ही अपनी सर्विस को भी बरकरार रखा और देखते ही देखते 5-1 की शानदार बढ़त बना ली। ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला तीसरे सेट तक ही जा पाएगा, लेकिन बार्टी ने आखिरी मौके पर कॉलिंग की सर्विस तोड़ी और स्कोर को 2-5 कर दिया।

यहां से बार्टी को रोकना बड़ा ही मुश्किल हो गया और जल्द ही दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी पर पहुंच गई। 5-1 की बढ़त गंवाने और बार्टी की मुकाबले में शानदार वापसी के कारण कॉलिन्स हिम्मत हारती दिखीं और मुकाबला टाई ब्रेक में चला गया। बार्टी ने 7-2 से टाई ब्रेकर में बाजी मारकर 6-3, 7-6 से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया।

Tags

Next Story