Bengaluru Open ATP Challenger: साकेत-रामकुमार की जोड़ी ने किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

Bengaluru Open ATP Challenger: साकेत-रामकुमार की जोड़ी ने किया कमाल, क्वार्टर फाइनल में की एंट्री
X
साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस (Bengaluru Open ATP Challenger) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है।

खेल। साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) और रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) की भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस (Bengaluru Open ATP Challenger) टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है। साकेत-रामकुमार ने हमवतन युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में सीधे सेटों मात दी। पिछले सप्ताह बेंगलुरू ओपन वन युगल खिताब जीतने वाले साकेत और रामकुमार ने युकी और दिविज को 6-1, 7-5 से करारी मात दी।

बाकि जोड़ियों का हाल

वाइल्ड कार्डधारी प्रज्वल देव समेत निकी पुनाचा ने शानदार रैंकिंग वाले कनाडा के स्टीवन डियेज और जापान के रियो नोगुची को 6-2, 6-4 से हराया। अर्जुन खाड़े समते ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एरलैर ने रूस के बोगटान बोरोव समेत चेक गणराज्य के डोमिनिक पालान को 6-0, 6-3 से धूल चटाई। पुरुष एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर वुकिच और छठी वरीयता प्राप्त मैक्स परसेल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Tags

Next Story