Bengaluru Open 2022: अर्जुन-अलेक्जेंडर ने जीता खिताबी मुकाबला, साकेत-रामनाथन की जोड़ी को दी मात

खेल। भारत के अर्जुन काधे (Arjun Kadhe) समेत आस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर (Alexander Erler) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरू ओपन 2 एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट (ATP Challenger Tennis Tournament) का युगल खिताबी मुकाबला जीत लिया है। शीर्ष वरीय इस शानदार जोड़ी ने शनिवार यानी बीते कल खिताबी मैच में साकेत माइनेनी (Saketh Myneni) समेत रामकुमार रामनाथन (Ramkumar Ramanathan) की तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी को 6-3, 6-7 (4), 10-7 से करारी मात दी।
जीता खिताबी मुकाबला
अर्जुन काधे के इस साल की यह दूसरा चैलेंजर्स युगल खिताब है जबकि एर्लर ने पहली बार इस बड़े खिताब पर अपना कब्जा जमाया है। काधे और एर्लर पहली बार एक साथ खेले हैं। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के चलते इन्होने खिताबी मुकाबला जीता है। इससे पहले शीर्ष क्रम के काधे-एर्लर ने सेमीफाइनल में एन श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन की भारतीय जोड़ी के खिलाफ 6-4, 4-6, 10-3 से शानदार जीत हासिल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS