BJP विधायक श्रेयसी सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी, नेशनल चैंपियनशिप में हासिल किया दूसरा Gold Medal

खेल। पटियाला (Patiala) में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप (64th National Shooting Championship) में बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह (Shreyasi Singh) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। वहीं दस दिन पहले भी उन्होंने वूमेन्स ट्रैप इवेंट में भी बिहार का नाम रोशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।
श्रेयसी को उनकी उपलब्धि पर कई मंत्रियों ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है। इसी कड़ी में जेडयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज ने 64वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में डबल ट्रैप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर बिहार का नाम रोशन किया। इस जीत के लिए उन्हें बहुत शुभकामनाएं।
राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ व जमुई विधायक सुश्री @ShreyasiSingh20 जी ने 64वें राष्ट्रीय निशानेबाज़ी चैंपियनशिप के डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक बार फिर से बिहार का नाम रोशन किया है।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) December 12, 2021
इस शानदार जीत पर श्रेयसी जी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। pic.twitter.com/7EeUWMGSfn
जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह (@ShreyasiSingh20) जी को पंजाब के पटियाला में 64वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/rMNHhgbZsl
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) December 12, 2021
Congratulations to Hon'ble MLA & shooter @ShreyasiSingh20 Ji on winning the gold medal at the 64th National Shooting Championship.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) December 12, 2021
You have made Bihar very proud through this feat. Keep shinning and inspiring our young friends.
My best wishes. pic.twitter.com/H5GvfN4Ey8
बता दें कि, श्रेयसी सिंह बिहार के जमुई से बीजेपी विधायक हैं। साथ ही वह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह और बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी की बेटी हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS