Boxers missing: बर्मिंघम से गायब हुए पड़ोसी मुल्क के 2 बॉक्सर, दो महीने पहले तैराक भी हुआ था लापता

Boxers missing: बर्मिंघम से गायब हुए पड़ोसी मुल्क के 2 बॉक्सर, दो महीने पहले तैराक भी हुआ था लापता
X
पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ के सचिव नासिर तांग ने इस खबर की पुष्टि की कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए। ज्ञात हो कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों का समापन सोमवार को हो चुका है...

पाकिस्तान में इन दिनों हड़कंप मचा हुए है। उसका कारण है (reason for)कि हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स खेलने के लिए इंग्लैंड (England ) पहुंचे पाकिस्तान के दो बॉक्सर (two boxers from Pakistan)कहीं लापता हो गए हैं। उनका अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। जबकि इसी साल जून में पाकिस्तान (Pakistan)का एक तैराक भी हंगरी से लापता हुआ है। उसका भी अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि बुधवार को राष्ट्रीय महासंघ ने यह जानकारी दी (information on Wednesday)।

पीबीएफ के सचिव नासिर तांग ने कहा

पाकिस्तानी मुक्केबाजी महासंघ (PBF) के सचिव नासिर तांग (secretary Nasser Tang confirmed) ने इस खबर की पुष्टि की कि मुक्केबाज सुलेमान बलूच और नजीरुल्लाह टीम (Suleiman Baloch and Nazirullah) के इस्लामाबाद रवाना होने से कुछ घंटे पहले गायब हो गए। ज्ञात हो कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों (Birmingham Commonwealth Games) का समापन सोमवार को हो चुका है। तांग ने कहा, ''उनके पासपोर्ट सहित यात्रा दस्तावेज अभी भी महासंघ के उन अधिकारियों के पास हैं जो मुक्केबाजी टीम के साथ खेलों में गए थे।'' उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन ने ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) और लंदन में संबंधित अधिकारियों को सुलेमान और नजीरुल्लाह के लापता होने के बारे में सूचित कर दिया है।

साथ ही तांग ने कहा कि लापता मुक्केबाजों के दस्तावेज पाकिस्तान से आने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) के अनुसार रखे गए थे।

पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कोई पदक नहीं जीता

बता ते चले कि पाकिस्तान ओलंपिक संघ (POA) ने लापता मुक्केबाजों के मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय( four-member committee) समिति का गठन किया है। पाकिस्तान राष्ट्रमंडल खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कोई भी पदक नहीं जीत (Commonwealth Games) पाया। देश ने भारोत्तोलन और भाला फेंक में दो स्वर्ण सहित इन खेलों में आठ पदक जीते। मुक्केबाजों के लापता होने की घटना राष्ट्रीय तैराक फैजान अकबर के हंगरी में फिना विश्व चैंपियनशिप से (Championships in Hungary) गायब होने के दो महीने बाद हुई है।हालांकि अकबर ने चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा तक पेश नहीं की और बुडापेस्ट पहुंचने के कुछ ही घंटों बाद अपने पासपोर्ट (passport) और अन्य दस्तावेजों के साथ गायब हो गया। जून के बाद से उसका पता नहीं चल सका (traced since June) है।

Tags

Next Story