Chess: प्रागनानंदा को मिली अंतिम दौर में अनीश गिरि के हाथों हार, रहे चौथे नंबर पर

खेल। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनानंदा (R. Praggnanandhaa) को उनके शानदार खेल प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। लेकिन उन्होंने इस बार सबको निराश किया है। ओस्लो ई स्पोर्ट्स कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के अंतिम दौर में प्रगनाननंदा को नीदरलैंड के अनीश गिरि के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 16 साल के प्रगनाननंदा को इस दौरान अंतिम दौर में 0.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा। वह 5वें दौर तक मैच में अच्छी स्थिति में बने हुए थे, लेकिन छठे दौर में उन्हें पोलैंड के जॉन क्रिस्टोफ डुडा ने हरा दिया। इस टूर्नामेंट में प्रागनानंदा 12 अंकों के साथ चौथे नंबर पर रहे।
इस दौरान डुडा के 14 अंक, वियतनाम के लियेम कुआंग लि के 13 और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के भी 12 अंक हासिल किए थे। कार्लसन को अंतिम दौर में अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव ने हराया था। प्रगनाननंदा ने नीदरलैंड के जोर्डन वान फोरीस्ट, मामेदियारोव, लियेम और कनाडा के एरिक हांसेन जैसे बड़े खिलाड़ियों को मात दी थी। लेकिन बाद में वह कार्लसन से 0.3 से हार गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS