Commonwealth Championship: संकेत महादेव ने रचा इतिहास, Weightlifting में जीता गोल्ड मेडल

Commonwealth Championship: संकेत महादेव ने रचा इतिहास, Weightlifting में जीता गोल्ड मेडल
X
राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 (Commonwealth Weightlifting Championship) में संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने मंगलवार को पुरुषों की 55 क्रिग्रा स्नैच श्रेणी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

खेल। ताशकंद (Tashkent) में चल रही राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 (Commonwealth Weightlifting Championship) में संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने मंगलवार को पुरुषों की 55 क्रिग्रा स्नैच श्रेणी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। उन्होंने टॉप-पोडियम फिनिश के लिए, भारत की तरफ से 113 किग्रा वजन उठाया। इसके साथ ही इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया।

वहीं SAI मीडिया ने ट्वीट किया, "मेडल अलर्ट, संकेत महादेवसरगर ने कॉमनवेल्थ सीनियर चैंपियनशिप 2021 में पुरुषों की 55 किग्रा स्नैच श्रेणी में स्वर्ण जीतने के लिए 113 किग्रा भार उठाया और 113 किग्रा भार उठाकर संकेत ने नया स्नैच नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। बहुत-बहुत बधाई।"

बता दें कि, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 के साथ वर्तमान में ताशकंद में 7 से 17 दिसंबर तक वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 भी आयोजित की जा रही है। इस कारण कॉमनवेल्थ राष्ट्र होने के नाते भारत दोनों में प्रतिस्पर्धा कर रहा है।

वहीं पुरुषों में संकेत सरगर (55 किग्रा), गुरु राजा (61 किग्रा), जेरेमी लालरिनुंगा (67 किग्रा), अचिंता शुली (73 किग्रा), अजय सिंह (81 किग्रा), विकास ठाकुर (96 किग्रा), जगदीश विश्वकर्मा (96 किग्रा), लवप्रीत सिंह (109 किग्रा), और गुरदीप सिंह (+109 किग्रा)। जबकि महिलओं में झिली दलबेहरा (49 किग्रा), एस बिंद्यारानी देवी (55 किग्रा), पोपी हजारिका (59 किग्रा), कोमल खान (64 किग्रा), हरजिंदर कौर (71 किग्रा), लालछनहिमी (71 किग्रा), पूनम यादव (76 किग्रा), आर अरोकिया अलीश ( 76 किग्रा), अनुराधा पवनराज (87 किग्रा), और पूर्णिमा पांडे (+87 किग्रा) प्रतिभाग करेंगे।

Tags

Next Story